Advertisement
सुंदर लिखावट हमारी व्यक्तिगत संपत्ति : फादर रामू
संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण गुमला : संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला में गुरुवार को समारोह आयोजित कर वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया. इस अवसर पर नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के एचएम फादर रामू भिंसेंट मिंज […]
संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण
गुमला : संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला में गुरुवार को समारोह आयोजित कर वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया. इस अवसर पर नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के एचएम फादर रामू भिंसेंट मिंज ने कहा कि स्कूल प्रबंधन का प्रयास अच्छी शिक्षा के लिए विजन बना कर काम करना है. इसके लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है. शिक्षा मनुष्य को महान बनाता है. परिवार व समाज को मजबूत करने का आधार शिक्षा है.
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि छोटे-छोटे विषयों को प्राथमिकता दें. बच्चों के लेखन पर ध्यान दें. हैंडराइटिंग अच्छी होगी, तो निश्चित रूप से बच्चे अच्छा करेंगे. सुंदर लिखावट हमारी व्यक्तिगत संपत्ति है. चित्रकारी पर भी अभिभावक ध्यान देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करें. माता-पिता अपने बच्चों को घर में श्रुतिलेख करायें. इससे बच्चों का दिमाग तेज होगा.
सावन व शीतल प्रथम स्थान पर रहे
नर्सरी में सावन कुजूर व शीतल एक्का संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे. वहीं दूसरे स्थान पर रेहान अंसारी व तीसरे स्थान पर शाइमा नाज रही. एजकेजी में प्रथम प्रेमजीत एक्का, द्वितीय आयुष कुमार व तृतीय आकांक्षा किंडो रही. यूकेजी में प्रथम दीपक उरांव, द्वितीय प्रिंस कुमार साहू, तृतीय समीर धनवार रहा. वहीं स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार यूकेजी की अनीत बेक व स्नेहा बेक रही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement