Advertisement
जिला परिषद सरकार को भेजेगी स्मार पत्र
खाद्य आपूर्ति, संचार समिति की बैठक गुमला : जिला परिषद गुमला में गुरुवार को खाद्य आपूर्ति, संचार सहित सभी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष तेंबू उरांव ने की. बैठक में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ जिले में खाद्यान्न आपूर्ति की लचर व्यवस्था में कैसे सुधार लाया जाये, इस पर […]
खाद्य आपूर्ति, संचार समिति की बैठक
गुमला : जिला परिषद गुमला में गुरुवार को खाद्य आपूर्ति, संचार सहित सभी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष तेंबू उरांव ने की. बैठक में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ जिले में खाद्यान्न आपूर्ति की लचर व्यवस्था में कैसे सुधार लाया जाये, इस पर मंथन किया गया. मंथन के उपरांत जिले के सभी जनवितरण दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित कर इसका निष्पादन करने का निर्णय लिया गया. तीन अप्रैल को चैनपुर व बसिया अनुमंडल के डीलर व पांच अप्रैल को गुमला नगर के सभी डीलर की बैठक नगर भवन में करने की बात कही गयी. बैठक में कहा गया कि जिले में 12 प्रखंड है, जिसमें मात्र दो खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी हैं, जिससे कार्य का सही ढंग से निष्पादन नहीं हो पा रहा है.
इस निमित जिला परिषद से राज्य सरकार को स्मार पत्र भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि जिले के खाली पड़े खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के सभी पदों पर पदस्थापन हो सके. संचार व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि जिले में इंटरनेट की सुविधा नगण्य है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिशुनपुर प्रखंड में इंटरनेट सेवा नगण्य रहने से ऑफ लाइन की सुविधा मुहैया करायी गयी है.
इसे जिले के अन्य प्रखंडों में लागू करने के लिए सरकार से अपील की जायेगी. केरोसिन की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मात्र में हो, इसके लिए जिप सदस्य प्रशांता खलखो द्वारा डीएसओ को निर्देश दिया गया. जिप सदस्य निर्मला कुजूर ने डीलरों द्वारा कार्डधारियों से दुर्व्यवहार करने का मामला उठाया. मौके पर जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, प्रशांता खलखो, निर्मला कुजूर, सावित्री देवी, कार्यपालक पदाधिकारी धनवीर लकड़ा व एमओ सिद्धनाथ सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement