24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडल जीत कर लौटे दिव्यांग बच्चे सम्मानित

मूक बधिर आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का उम्दा प्रदर्शन गुमला : झारखंड पैरा-स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं रामगढ़ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 16वीं झारखंड राज्य स्तरीय पैरालिंपिक (दिव्यांग) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मूक बधिर आवासीय विद्यालय गुमला के दिव्यांग बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया. बच्चों ने 11 मेडल अपने नाम कर गुमला जिले का […]

मूक बधिर आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का उम्दा प्रदर्शन

गुमला : झारखंड पैरा-स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं रामगढ़ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 16वीं झारखंड राज्य स्तरीय पैरालिंपिक (दिव्यांग) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मूक बधिर आवासीय विद्यालय गुमला के दिव्यांग बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया. बच्चों ने 11 मेडल अपने नाम कर गुमला जिले का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में मूक बधिर बुद्धेश्वर उरांव ने 100, 200 व 400 मीटर रेस में दो गोल्ड व एक कांस्य, अंजना केरकेट्टा ने 100 व 200 मीटर रेस में दो गोल्ड, खुशी कुमार ने 100 व 200 मीटर रेस में दो सिल्वर, अंजनु मुंडा ने 200 व 400 मीटर रेस तथा गोला फेंक में दो सिल्वर व एक कांस्य, नेत्रहीन अरतीमा कुमारी ने 100 मीटर रेस में सिल्वर तथा उपेंद्र उरांव ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.

वहीं नेत्रहीन बिरसमुनी कुमारी ने भी संगीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. सोमवार को गुमला लौटने पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजना दास ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. साथ ही हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर बाबू महान ने बताया कि राज्य पैरालिंपिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करने वाले इन बच्चों को झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 27 से 31 मार्च तक जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें