बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित इंद टांड़ मैदान में आयोजित मैनोक्स क्रिकेट प्रतियोगिता लचरागढ़ एकादश की टीम ने जीत ली. फाइनल में उसने खूंटीटोली सिमडेगा को चार विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खूंटीटोली सिमडेगा की टीम ने निर्धारित ओवर में 10 विकेट खोकर 44 रन बनाये. जवाब में लचरागढ़ एकादश की टीम ने चार विकेट शेष रहते निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.
फाइनल मैच का शुभारंभ विनय अग्रवाल, राजेश साहू व जेम्स हेवार्ड सुरीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. मैन ऑफ द सीरीज करण बने. वहीं फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित पंड़ा को दिया गया. तिलोक, लादेन, धनेश्वर, मुन्ना, वीरेन, अमित, बीनू, सूरज, रोशन, सुशंत को भी पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर टोनी, सुनील भुइयां व राजू सिंह सहित अन्य मौजूद थे. प्रतियोगिता के आयोजन में सुमित पंडा, अमित पंडा, दीपू पंड़ा, विनीत पंड़ा, सूरज व रूजन के अलावा अन्य की भूमिका सराहनीय रही.