भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ ने 46वां विजय दिवस मनाया
गुमला. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ गुमला ने शुक्रवार को विजय दिवस मनाया. इस अवसर पर संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला स्थित फादर पीपी वनफल सभागार में समारोह हुआ. इसका उदघाटन भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. सेवानिवृत्त कर्नल नीलांबर झा ने विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया. कहा: एक सच्चे हिंदुस्तानी के लिए देश और देशवासियों की सेवा से बढ़ कर कोई और दूसरी सेवा नहीं है.
मातृभूमि की सेवा में देश के कई वीरों ने अपने प्राण की आहूति दे दी. ऐसे वीरों को शतशत नमन है. सूबेदार सहदेव महतो ने विजय दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि सन 1971 में भारत-पाक युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर कराया था. वह जीत भारत की एक ऐतिहासिक जीत है. संगठन के अध्यक्ष सूबेदार ओझा उरांव ने कहा कि भारत-पाक युद्ध में पाक को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है और भारत विजयी हुआ है.
कार्यक्रम को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव अनिरूद्ध सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर शंकर सिंह, साइमन पीटर खाखा, सुरेशचंद्र अधिकारी, हरिनारायण साहू, जगदीश सिंह, स्कूल के एचएम फादर एरेनसियुस मिंज, फादर मनोहर खोया, फादर फलोरेंस गुड़िया, फादर प्रफुल्ल एक्का, नीलम प्रकाश लकड़ा, केदारनाथ मिश्र, राम विनय, हीरा लाल, बसंत, सुमित, रिचर्ड, मनोज, अनिल, अजीता लकड़ा, नेम्हा, रेणुका मिंज, कुसुम, पूनम, अनामिका, रश्मि वशांति माग्रेट बाड़ा सहित स्कूल केसभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.