गुमला : वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक यूनियनों द्वारा आहूत दो दिनी बैंक बंद के पहले दिन सोमवार को गुमला जिला के सभी बैंक बंद रहे. बैंकों के बंद रहने से गुमला जिला में लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. हजारों उपभोक्ता सुबह बैंक खुलने का समय होते ही अपने विभिन्न कार्यो से अपने-अपने संबंधित बैंक पहुंचे.
लेकिन बैंक के मेन गेट पर ताला लटका देखा और वापस लौट गये. कई बैंक ग्राहकों को ये भी नहीं पता था कि बैंक क्यों बंद है? बैंक पहुंचने पर बैंक के मेन गेट पर ताला लटका देखा, समीप के लोगों से बैंक बंद होने कारण पूछा और बैरंग लौट गये. इस दौरान गुमला के विभिन्न एटीएम का भी शटर गिरा रहा और जहां एटीएम खुला था, वहां एटीएम कार्डधारकों की लंबी कतार लगी हुई थी. जहां से लोग अपने जरूरी कार्यो के लिए राशि की निकासी कर रहे थे.