Advertisement
घटिया शौचालय की होगी जांच
सीएम करेंगे जांच टीम का गठन गुमला : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र को खुले से शौचमुक्त (ओडीएफ) करने के लिए पीएचइडी विभाग ने शौचालय बनवाया है. इसमें लगभग 3500 शौचालय का निर्माण घटिया तरीके से किया गया है. इन घटिया शौचालयों की जांच होगी. जांच के लिए स्वयं सीएम रघुवर दास टीम का गठन करेंगे. जनसंवाद […]
सीएम करेंगे जांच टीम का गठन
गुमला : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र को खुले से शौचमुक्त (ओडीएफ) करने के लिए पीएचइडी विभाग ने शौचालय बनवाया है. इसमें लगभग 3500 शौचालय का निर्माण घटिया तरीके से किया गया है. इन घटिया शौचालयों की जांच होगी. जांच के लिए स्वयं सीएम रघुवर दास टीम का गठन करेंगे.
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता की ओर से मिलनेवाली शिकायतों और जिला प्रशासन की ओर से उक्त शिकायतों के समाधान का मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा में राज्य की ओर से कई वरीय अधिकारी थे. जिले से डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसी आलोक शिकारी कच्छप, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, डीइओ जयंत कुमार मिश्र, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, प्रभारी डीएसडब्ल्यूओ मीनाक्षी भगत, अमर हुडमारे सहित कई पदाधिकारी शामिल थे. समीक्षा में गुमला जिला से 20 प्रकार के मामलों पर प्रश्न किया गया था. जब गुमला जिला की बारी आयी तो सीएम ने चैनपुर में बने शौचालयों का जिक्र किया. सीएम ने कहा कि शौचालय का निर्माण घटिया हुआ है. इसके लिए मैं टीम का गठन करूंगा.
जो जांच करेंगे. ज्ञात हो कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में घटिया शौचालय निर्माण को लेकर चैनपुर एसडीओ ने भी रिपोर्ट किया है. इस दौरान सीएम ने जिले के सभी अधिकारियों व कर्मियों सहित जिलेवासियों को भी दीपावली पर्व की अग्रिम में बधाई दी और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम को आम जनों के लिए बनाया गया है. आम जनों से मिलने वाली सभी प्रकार के शिकायतों का समाधान त्वरित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement