24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे जहां मिलेंगे, वहीं कर देंगे सेंदरा

गुमला : गुमला से 10 किमी दूर कुम्हरिया पंचायत के हड़ुवाटोली में दादी- पोती की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस प्रकार लझरी व उसकी पोती शांति की हत्या हुई है, यदि हत्यारे मिल जायेंगे, तो उसका सेंदरा (पीट पीट कर मार डालना) कर देंगे. ग्रामीणों के अनुसार, इस हत्या […]

गुमला : गुमला से 10 किमी दूर कुम्हरिया पंचायत के हड़ुवाटोली में दादी- पोती की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस प्रकार लझरी व उसकी पोती शांति की हत्या हुई है, यदि हत्यारे मिल जायेंगे, तो उसका सेंदरा (पीट पीट कर मार डालना) कर देंगे. ग्रामीणों के अनुसार, इस हत्या के पीछे कहीं न कहीं इसी क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का हाथ है. यदि दोषियों को पुलिस खोज कर सजा नहीं देगी, तो ग्रामीण अपने स्तर से हत्यारों का पता कर गांव में सजा देंगे. कुम्हरिया पंचायत के मुखिया पतराज उरांव व समाजसेवी सकलदीप सिंह ने कहा कि वृद्ध महिला के साथ छोटी बच्ची की हत्या करना निंदनीय है. जरूरत पड़ने पर हत्यारों को पकड़ने में गांव के लोग सहयोग करेंगे.
ग्रामीणों ने कपड़े से शव को ढका
महिला का शव नग्न अवस्था में था. यह देख लोगों ने कपड़े से उसके शव को ढक दिया. जब पुलिस पहुंची, तो झाड़ियों के बीच से शव को निकाला गया. शव निकालने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बेटा जीतवाहन लोहरा पहुंचा, तो उसने शव की पहचान अपनी मां व बेटी के रूप में की.
पहले भी हो चुकी है हत्या
जहां से दादी -पोती का शव मिला, वहीं से कुछ दूरी पर सड़क है. यहां पहले भी दो लोगों की हत्या हो चुकी है. ग्रामीण कहते हैं कि अक्सर यहां किसी न किसी की हत्या होती रहती है.
हत्यारों से घंटों लड़ी लझरी
हड़ुवाटोली के सेंदवाइर टाड़ के समीप खेत में लगी फसलें रौंदी हुई थी. इससे लग रहा था कि महिला लझरी हत्यारों से घंटों तक लड़ाई की है. संभवत: हत्यारों की संख्या पांच से छह थी. लझरी की पोती शांति भी हत्यारों के साथ काफी देर तक उलझी है. कहा जा रहा है कि पहले अपराधियों ने शांति की हत्या की. इसके बाद लझरी को मार दिया.
दो घंटे बाद पहुंची पुलिस
खेत में कुछ लोग काम करने गये थे. तभी लोगों की नहर सब्जी भरे थैले पर पड़ी. थैला से 50 फीट की दूरी पर झाड़ी में जब लोगों ने देखा, तो महिला व बच्ची का शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. लेकिन थानेदार राकेश कुमार को 10 किमी की दूरी तय करने में दो घंटा लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें