गुमला : विकास भवन स्थित सभागार में डीसी डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने उपस्थित बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को समय के तहत सभी बीएलएओ को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ को कहा गया कि जहां पर बीएलओ की बैठक नहीं हुई है, वहां शीघ्र बैठक करा करायें. मतदाता सूची में पुरुष व महिला का अनुपात में त्रुटि है, उसमें सुधार किया जाये.
डीसी ने यह भी कहा कि विगत 18 व 19 मई को झारखंड के सभी डीसी, डीडीसी व सचिवों की बैठक माननीय राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई थी. जिसमें कई दिशा-निर्देश दिया गया था. उन दिशा-निर्देशों को सभी पदाधिकारियों से अवगत कराते हुए कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया. डीसी ने कहा कि गरमी के मौसम में जहां पर पेयजल की समस्या है, वहां पर टैंकर से जलापूर्ति की जाये. जहां पर चापानल खराब हैं, उसे अविलंब ठीक किया जाये.
पेयजल की समस्या से आम लोगों को निजात दिलाना आवश्यक है. डीसी ने बरसात के लिए एक्शन प्लान प्रखंड स्तर पर बनाने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया. यह सुनिश्चित करें कि लोगों को बरसात के मौसम में काम मिल सके. लोग काम की तलाश में पलायन नहीं करें. जिला से मनरेगा के लिए मिट्टी-मोरम का काम 1167 लिया गया है. जिसके लिए पर्याप्त राशि है.
मगर कुछ प्रखंडों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. वहां पर कार्य प्रारंभ किया जाये. ताकि लोगों को रोजगार का मिल सके और मानव दिवस का सृजन हो सके. कार्य में गति लायें. कार्य को समय सीमा के तहत पूर्ण करें.
बरसात आने के बाद मिट्टी-मोरम कार्य बाधित हो जायेगा. इंदिरा आवास की चर्चा करते हुए कहा कि लाभुकों का खाता बैंकों में खुलवायें. इस वित्तीय वर्ष में 2384 इंदिरा आवास लिया गया है. ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों का चयन करें. बैठक में केसीसी कार्ड के वितरण पर भी चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि कई बैंकों में आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं की गयी है.
इसलिए बीडीओ व बैंक के अधिकारी बैठक कर आवेदन का निबटारा करें. बीडीओ व सीओ को कहा गया कि वे जिम्मेवारी पूर्वक अपने कार्य करें. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को आवासीय, जाति व आय पत्र बनाने में दिक्कत न हो. अगर बीडीओ छुट्टी पर हैं, तो सीओ काम को देखें. डीसी ने कहा कि मनरेगा कार्य जहां पर शुरु नहीं किया गया है, वहां शीघ्र चालू करें.