किस्को : स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के उद्देश्य से एसएस हाई स्कूल किस्को के ऑडिटोरियम में कर्मियों, जनप्रतिनिधियों को बीडीओ सुरेंद्र उरांव ने शपथ दिलायी. बीडीओ श्री उरांव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का जो खाका तैयार किया गया है, उस पर हम सभी अमल करें.
गांव, टोले व मुहल्ले को खुले में शौच मुक्त बनाने में सभी सहभागी बनें. कार्यक्रम के दौरान केजीवीपी किस्को एवं एसएस हाई स्कूल किस्को की छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से छात्राओं ने शौचालय का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. मौके पर उपप्रमुख असफाक अंसारी, सामुल अंसारी, कनीय अभियंता सचिन कुमार, महेश कुमार चौहान, सुरेश बैठा, निर्मला कर्ण, भीम उरांव व अर्जुन प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.