Advertisement
नहीं आये परिजन, शव को पुलिस ने दफनाया
सात दिन तक युवती के शव को रखा गया था पहचान नहीं हुई, तो पुलिस ने किया अंतिम संस्कार सिसई प्रखंड के जंगल से युवती का शव मिला था. गुमला : सिसई प्रखंड से मिले अज्ञात युवती के शव को अपने लोगों का कंधा नहीं मिला. सोमवार को पुलिस ने शव को कंधा दिया और […]
सात दिन तक युवती के शव को रखा गया था
पहचान नहीं हुई, तो पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
सिसई प्रखंड के जंगल से युवती का शव मिला था.
गुमला : सिसई प्रखंड से मिले अज्ञात युवती के शव को अपने लोगों का कंधा नहीं मिला. सोमवार को पुलिस ने शव को कंधा दिया और अंतिम संस्कार कराया. शव सात दिन तक गुमला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा रहा, परंतु पहचान करने कोई नहीं आया. जबकि पुलिस ने शव की पहचान के लिए कई गांवों में डुगडुगी बजवायी. प्रचार-प्रसार किया, पर मृत युवती के अपने नहीं मिले. सात दिन तक पोस्टमार्टम हाउस में शव खुले स्थान में रखे रहने से बदबू उठने लगी थी. अस्पताल के मरीजों के सेहत पर इसका असर पड़ रहा था.
लोगों की परेशानी को देखते हुए शव को पुलिस ने कब्जे में कर दफना दिया. युवती का शव सात दिन पहले सिसई थाना क्षेत्र के बांसटोली गांव के जंगल से मिला था. युवती गर्भवती थी. अपराधियों ने बेरहमी से युवती की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था. पुलिस ने बीते रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर पोस्टमार्टम हाउस में ही पहचान के लिए छोड़ दी थी.
नवजात के शव को रांची भेजा गया : मृत युवती के गर्भ में एक नवजात बच्चा था, जो मृत था. नवजात को डीएनए टेस्ट के लिए रांची रिम्स भेजा गया है. नवजात का शव भी काला हो गया था. पोस्टमार्टम कर्मी सुजीत कुमार के अनुसार, अभी तक नवजात का डीएनए टेस्ट प्राप्त नहीं हुआ है. ज्ञात हाे कि जब युवती के शव को चौकीदार गाड़ी से उतार कर पोस्टमार्टम कमरे में ले जा रहा था, तभी युवती के गर्भ में पल रहा मृत बच्चा बाहर निकल आया था.
पुलिस ने शव को दफनाया: थानेदार : सिसई के थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी थी. इस कारण शव को पुलिस ने दफना दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement