भंडरा : प्रोजेक्ट वंशीधर कन्या उच्च विद्यालय में तीन छात्राओं के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा मारपीट करने के मामले की मंगलवार को जांच की गयी.
जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, पूर्व उपप्रमुख ईश्वरी मोहन शर्मा, मुखिया सीता उरांव व पूर्व मुखिया रंथु उरांव ने विद्यालय जाकर इसकी जांच की.
मारपीट करने की आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहोदरा देवी ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात कही. इधर, कक्षा 10वीं की कई छात्राओं ने जिप अध्यक्ष के सामने शिक्षिका पर प्रैक्टिकल में कम नंबर देने, प्रैक्टिकल के नाम पर 100 रुपये लेने व शिक्षक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्राओं को भाग नहीं लेने देने का आरोप लगाया.
वहीं अभिभावकों का कहना था कि सहोदरा देवी विद्यालय को मनमाना ढंग से संचालित कर रही है. विद्यालय में प्रबंध समिति या शिक्षा समिति,अभिभावकों की बैठक कभी नहीं की जाती है.