साफ-सफाई के लिए मॉनिटरिंग टीम का किया गया गठन
मच्छर भगाने के लिए खरीदी जायेगी फॉगिंग मशीन
गुमला : गुमला नगर परिषद के बोर्ड की बैठक उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के पारित प्रस्ताव का विरोध किया. इस दौरान करीब एक घंटे तक हंगामा हुआ. वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से मांग की कि होल्डिंग टैक्स न बढ़े. इसके बाद पूर्व की दर के हिसाब से ही होल्डिंग टैक्स लेने का निर्णय लिया गया. वहीं नगर परिषद के अधीन कार्य कर रहे मजदूरों के मानदेय बढ़ोतरी पर चर्चा की गयी.
बताया गया कि मजदूरों के मानदेय बढ़ोतरी की मांग पुरानी है. महंगाई बढ़ गयी है, इसलिए मानदेय बढ़ोतरी जरूरी है. इस पर प्रति मजदूरों के 5800 रुपये में चार सौ रुपये बढ़ा कर 6200 रुपये प्रतिमाह किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को दूर करने के लिए फोगिंग मशीन चलाने और साफ-सफाई का भी मुद्दा उठाया. इस पर फोगिंग मशीन की खरीदारी के लिए सहमति बनी और सफाई कार्य की मॉनिटरिंग के लिए नगर परषद के तीन जमादारों को नियुक्त किया गया. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए कई योजनाओं का चयन किया गया.
कई योजनाओं की स्वीकृति भी दी गयी. बैठक में कार्यपालक अभियंता रामाशंकर राम, वार्ड पार्षद अतुल बाड़ा, केके मिश्र, बसंत कुमार उरांव, संजीदा खातून, कृष्णा राम, मोहम्मद मुमताज, शीला टोप्पो, सुषमा मिंज, अनिल यादव, गायत्री शर्मा, सीता देवी, हेमलता देवी, सानू बहादुर, ललिता देवी, योगेंद्र प्रसाद साहू, शैल मिश्र व तरनिका कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.