ग्रामीणों ने 300 परिवारों का राशन कार्ड बनाने की मांग की
गुमला : गुमला सदर प्रखंड के चरहू, डुमरडीह व अहीर पूर्वा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीण राशन कार्ड मांग रहे थे. गांव के 300 परिवारों के पास कार्ड नहीं है. इसके कारण अनाज नहीं मिल रहा है. डीसी श्रवण साय द्वारा समझाने के बाद लोग माने.
डीसी ने कहा कि सभी गरीबों का राशन बनेगा. जो लोग छूट गये हैं, उनकी सूची तैयार हो रही है. ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि इन गांवों तीन सौ परिवार निवास करते हैं. इसमें मात्र 57 परिवार का ही राशन कार्ड बना है. शेष 250 परिवार का राशन कार्ड नहीं बना है.
राशन कार्ड के लिए कुल 250 फार्म भर कर डीलर रामजन्म महतो द्वारा आपूर्ति शाखा में जमा किया गया है. इसके बावजूद भी अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है. राशन कार्ड नहीं बनने के कारण परिवारों को केरोसिन एवं अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. इससे परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले, ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे व समाहरणालय के प्रवेश द्वार को घेर कर बैठ गये. इस दौरान पुलिस लोगों को समझाते रही. काफी समझाने के बाद लोग प्रवेश द्वार से हटे.