हरिहरपुर : भवनाथपुर प्रखंड अंर्तगत कवलदाग-महुआधाम -मझिगांवा सड़क चबूतरा नाला पर बारिश के पानी से सड़क बह जाने को लेकर प्रभात खबर ने 17 जुलाई को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था़ इसमें ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क मरम्मत कराने की मांग की थी़
इसके आलोक में मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर जेसीबी मशीन लगा कर उक्त सड़क की मरम्मत करायी गयी़ उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क के बह जाने से आधा दर्जन गांव का संपर्क भवनाथपुर्वएवं कांडी प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट गया था़ जिला प्रशासन ने उक्त सड़क की मरम्मत कराये जाने पर स्थानीय ग्रामीणें में काफी खुशी व्याप्त है़
ग्रामीणों ने इसके लिए उपायुक्त के प्रति आभार जताया है़ इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र यादव, शिवकुमार राम, शिवनारायण यादव, अजय यादव, लल्लू राम, सुरेंद्र प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे़