लोहरदगा रोड स्थित आश्रम में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मना
गुमला : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को गुमला के लोहरदगा रोड स्थित आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. संस्थान के संस्थापक सह संचालक आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी दिपेशा भारती ने भक्ति के पथ पर पूर्ण निष्ठा, समर्पण व विश्वास के साथ चलने के लिए प्रेरित किया.
शिष्या साध्वी दिपेशा भारती ने कहा कि यह दिन शिष्य के जीवन में विशेष दिन होता है. गुरु का अर्थ अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है. उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने जिस प्रकार अर्जुन के जीवन में गुरु बन कर मोह का नाश किया तथा उसके घर के भीतर ही ईश्वरीय प्रकाश का दर्शन कराया.
तब अर्जुन सारथी सखा जैसा दिखनेवाले श्रीकृष्ण नारायण के स्वरूप को समझ पाये. बिहार-झारखंड के प्रभारी स्वामी यादवेंद्रनंद जी ने प्रेरणादायी प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार किया. कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में शालिनी, ममता, प्रीति, भारती, कैलाश, प्रवेश व पप्पू ने सराहनीय भूमिका निभायी.