Advertisement
ईश्वर की सृष्टि में मनुष्य सर्वश्रेष्ठ : बेंजामिन लकड़ा
संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल में अभिनंदन सह सम्मान समारोह गुमला : संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल गुमला में गुरुवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस अवसर पर वर्ष 216 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन […]
संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल में अभिनंदन सह सम्मान समारोह
गुमला : संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल गुमला में गुरुवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.
इस अवसर पर वर्ष 216 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मैट्रिक के रिशु कुमार साहू, मोहम्मद सोनू आलम व नूतन प्रभात टोप्पो तथा इंटर कॉलेज के विज्ञान संकाय के दिलीप कुमार अधिकारी, अमित केरकेट्टा, नेहा कुमारी, कला संकाय के निशांत एक्का, विश्वासी केरकेट्टा, अंकित कुजूर तथा वाणिज्य संकाय के उपेंद्र साय, फ्रांजीत व जेम्मी एक्का को पुरस्कृत किया गया.
वहीं शिक्षा के साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अंकित कुजूर तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में हाई स्कूल के रिशु कुमारी साहू व इंटर कॉलेज के दिलीप कुमार अधिकारी को पीपी वनफल मेमोरियल एवार्ड से सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि ईश्वर की सृष्टि में मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है.
श्री लकड़ा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण होता है. आप सभी अपने मेहनत, लगन और ईमानदारी के बल पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करें. एचएम फादर इरेनसियुस मिंज ने भी विचार रखे़ इस अवसर पर फादर रेक्टर ख्रिस्टोफर लकड़ा, फादर विजय मनोहर तिर्की, फादर मनोहर खोया, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, केदारनाथ मिश्र, ताराशंकर मुखर्जी, नीलम प्रकाश लकड़ा, अजीता लकड़ा, नेम्हा रेणुका मिंज सहित अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement