Advertisement
बसुवा अंबाटोली में डायरिया का प्रकोप, कई लोग पीड़ित
35-40 लोग हैं पीड़ित, कुछ का चल रहा है गुमला अस्पताल में इलाज गुमला : गुमला प्रखंड से 15 किमी दूर बसुवा अंबाटोली गांव में डायरिया फैल गया है. 35-40 लोग डायरिया की चपेट में हैं. इसमें कुछ लोगों का इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है. अभी दर्जनों लोगों का इलाज गांव में चल […]
35-40 लोग हैं पीड़ित, कुछ का चल रहा है गुमला अस्पताल में इलाज
गुमला : गुमला प्रखंड से 15 किमी दूर बसुवा अंबाटोली गांव में डायरिया फैल गया है. 35-40 लोग डायरिया की चपेट में हैं. इसमें कुछ लोगों का इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है. अभी दर्जनों लोगों का इलाज गांव में चल रहा है. गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं रहने के कारण कई लोग झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने को विवश हैं. अफताब अंसारी की स्थिति गंभीर है.
उसका इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है. वहीं सुमन कुमारी, मांगी उराइन, मांगे उरांव, जीतेन उरांव, बसंती कुमारी, सुशांति कुमारी, चुगलू महली व लक्ष्मण बड़ाइक की पत्नी सहित कई लोगों का इलाज गुमला में चल रहा है. गुमला प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य सिकंदर मांझी ने कहा कि गांव में डायरिया फैलने के बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गयी है, लेकिन अभी तक कोई जांच टीम नहीं आयी है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी नहीं रहते हैं, जिस कारण लोगों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है.
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जेपी सांगा ने कहा कि कुछ दिन पहले बसुवा अंबाटोली में डायरिया फैला था, तो एक स्वास्थ्य जांच टीम गांव भेजी गयी थी. उसके बाद हालात ठीक थे. इधर, फिर गांव में डायरिया फैला है, तो इसकी जानकारी नहीं है. जल्द वहां टीम भेज कर मरीजों की जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement