28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लड़कियों को दिल्ली में बेच दिया

झांसा . मानव तस्करों के बहकावे में आ जाते हैं भोले भाले ग्रामीण गुमला जिले में मानव तस्करों द्वारा नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बड़े शहरों में ले जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है़ आये दिन किसी न किसी क्षेत्र से नाबालिग लड़कियों को बाहर ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें […]

झांसा . मानव तस्करों के बहकावे में आ जाते हैं भोले भाले ग्रामीण
गुमला जिले में मानव तस्करों द्वारा नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बड़े शहरों में ले जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है़ आये दिन किसी न किसी क्षेत्र से नाबालिग लड़कियों को बाहर ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है़
बिशुनपुर(गुमला) : शुनपुर प्रखंड के समंदरी गांव की तीन आदिवासी लड़कियों को मानव तस्करों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. इसकी लिखित शिकायत परिजनों ने सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ गुमला से की है.
परिजनों ने अपनी बेटियों को खोजने की गुहार लगायी है. वहीं सीडब्ल्यूसी ने अहतू थाने को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार, तीनों लड़कियां समंदरी गांव की है़ इनमें एक की उम्र 15 साल, दूसरे की 14 साल व तीसरे की उम्र 13 साल है़ पहली लड़की को अक्तूबर 2014, दूसरी को फरवरी 2016 और तीसरी लड़की को फरवरी 2016 में दलालों ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. परिजनों ने दलालों के नाम भी बताये हैं. इनमें मानव तस्कर अभिराम उरांव व पावल उरांव शामिल हैं.
मामला सामने आने के बाद दोनों मानव तस्कर फरार हैं. परिजनों ने कहा कि कई बार अपनी बेटियों को लाने के लिए मानव तस्करों से गुहार लगायी, लेकिन ये लोग टाल मटोल करते रहे़ इस संबंध में सीडब्ल्यूसी चेयरमैन तागरेन पन्ना ने कहा कि एक ही गांव की तीन लड़कियों को मानव तस्करों द्वारा दिल्ली में बेचने का मामला सामने आया है.
परिजनों ने लिखित शिकायत की है. अहतू थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा गया है. इस मामले में पहले मानव तस्करों को पकड़ा जायेगा. इसके बाद उन्हीं लोगों के माध्यम से लड़कियों का पता पूछ कर उन लोगों को दिल्ली से मुक्त कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें