Advertisement
प्राचीन है खड़िया समाज की भाषा
आयोजन. अखिल भारतीय खड़िया नेमोन महाडोकलो का 81वां वार्षिक महासम्मेलन बघिमा पंचायत के अंबाटोली गांव में अखिल भारतीय खड़िया नेमोन महाडोकलो का 81वां वार्षिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसमें खड़िया समाज की भाषा, संस्कृति पर चर्चा की गयी. समाज के उत्थान के लिए नशा से दूर रहने व बच्चों को हर हाल में शिक्षित […]
आयोजन. अखिल भारतीय खड़िया नेमोन महाडोकलो का 81वां वार्षिक महासम्मेलन
बघिमा पंचायत के अंबाटोली गांव में अखिल भारतीय खड़िया नेमोन महाडोकलो का 81वां वार्षिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसमें खड़िया समाज की भाषा, संस्कृति पर चर्चा की गयी. समाज के उत्थान के लिए नशा से दूर रहने व बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाने की बात कही गयी़
पालकोट : अखिल भारतीय खड़िया नेमोन महाडोकलो का 81वां वार्षिक महासम्मेलन बुधवार को बघिमा पंचायत के अंबाटोली गांव में हुआ. मुख्य अतिथि समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जेम्स पी केरकेट्टा व उत्तरी भाग के जिप सदस्य मनोज नायक ने संयुक्त रूप से महासम्मेलन का उदघाटन किया.
मौके पर जेम्स पी केरकेट्टा ने कहा कि खड़िया समाज की भाषा, संस्कृति व परंपरा काफी प्राचीन है. इसे हमें ऊपर उठाना है, लेकिन यह तभी संभव होगा, जब समाज के सभी लोग एक मंच के नीचे रहेंगे. हम संगठित रहेंगे, तो अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ पायेंगे. नशापान का त्याग कर शिक्षा से नाता जोड़ना होगा. हमारा समाज जैसे-जैसे शिक्षित होगा, वैसे-वैसे ही विकसित भी होगा. समाज के लोगों को खड़िया समाज की परंपरा को अक्षुण्ण बनाये रखना है. मनोज नायक ने कहा कि शिक्षा में बहुत बड़ी शक्ति होती है.
जो समाज शिक्षित होता है, वही समाज विकसित होता है. इसलिए आप सभी अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें, ताकि बड़ा होकर वे समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकें. कार्यक्रम को वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति सिमडेगा के अध्यक्ष मतियस कुल्लू, नागपुर परगना के सिलास टेटे, डोयसा परगना के राजेश खड़िया, दिनेश खड़िया, प्रोफेसर लोतेम डुंगडुंग, प्रोफेसर कुमार बा व हेनरिक आइ टेटे क्लमेंट टेटे ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया संतोष टेटे, पॉल टोप्पो, सुकरा खड़िया, विनोद खड़िया, अनिल खड़िया, बांडो पहान, सावना पहान, सोमरा खड़िया, धनमइन खड़िया सहित समाज के अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा. महासम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में खड़िया समाज के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement