27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एतेश्वर हत्याकांड में रंथु व लजीम के खिलाफ प्राथमिकी

डीलर एतेश्वर उरांव को उठाकर ले गये थे और गोली मार दी थी. भाकपा माओवादी के कमांडर रंथु व लजीम के खिलाफ केस दर्ज. गुमला : आंजन गांव के राशन डीलर एतेश्वर उरांव की हत्या भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर रंथु उरांव व लजीम अंसारी ने की है. इन दोनों के खिलाफ गुमला थाना में […]

डीलर एतेश्वर उरांव को उठाकर ले गये थे और गोली मार दी थी. भाकपा माओवादी के कमांडर रंथु व लजीम के खिलाफ केस दर्ज.
गुमला : आंजन गांव के राशन डीलर एतेश्वर उरांव की हत्या भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर रंथु उरांव व लजीम अंसारी ने की है. इन दोनों के खिलाफ गुमला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज केस के अनुसार, रंथु व लजीम मोटरसाइकिल से राशन दुकान आये थे और एतेश्वर को यह कह कर ले गये कि बुद्धेश्वर उरांव उसे मंदिर के पास मुलाकात करने के लिए बुलाया है.
लेकिन माओवादियों ने एतेश्वर को उठा कर ले जाने के बाद कांसीटोली के समीप गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दहशत पैदा करने के लिए माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है.
10 दिन से माओवादी जमे थे : गुमला से 18 किमी दूर आंजन, कुल्ही व कांसीटोली गांव के आसपास 10 दिन से भाकपा माओवादी का दस्ता जमा हुआ है. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना है कि माओवादी संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बैठक भी कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि माओवादियों की गतिविधि से इस क्षेत्र के लोग वाकिफ भी थे, लेकिन डर से इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. पुलिस भी इलाके में नहीं गयी. जिसका परिणाम है कि माओवादी पुन: आंजन गांव में अपना दबदबा बनाने के लिए एतेश्वर को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि एतेश्वर काफी दिनों से माओवादियों के निशाने पर था.
एतेश्वर ने जिला परिषद सदस्य के चुनाव में अपनी पत्नी लुइसा उरांव को खड़ा किया था. एतेश्वर आंजन, कुल्ही, पतगच्छा, कोटाम, डुमरडीह व हुरहुरिया इलाके में खुद चुनाव प्रचार किया था. उस समय माओवादियों ने एतेश्वर को कुछ नहीं बोला. लेकिन अचानक एतेश्वर की हत्या कर दी गयी़ इधर, पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें