24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता, खुलेआम घूम रहे हैं आरोपी

बिशुनपुर : दुष्कर्म की शिकार बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कोयनारटोली की कविता कुजूर (काल्पनिक नाम) न्याय के लिए दर-दर भटकने को विवश है. थाने में लिखित शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है. पीड़िता शादीशुदा है. पीड़िता के अनुसार, […]

बिशुनपुर : दुष्कर्म की शिकार बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कोयनारटोली की कविता कुजूर (काल्पनिक नाम) न्याय के लिए दर-दर भटकने को विवश है. थाने में लिखित शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है.
पीड़िता शादीशुदा है. पीड़िता के अनुसार, वह गत छह अप्रैल को अपने मायके बानो जाने के लिए घर से निकली थी. गांव के ही एक टेंपों पर बैठी और घाघरा पहुंची, जहां टेंपों चालक बीरू चीक बड़ाइक ने टेंपों में बैठे अन्य सवारियों को घाघरा में ही उतार दिया और कविता को कटहलटोली ले गया, जहां बीरू ने सबसे पहले कविता के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे कविता बेहोश हो गयी. बीरू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में घटना स्थल पर ही छोड़ कर भाग गया. पीड़िता ने बताया कि होश आने के बाद वह अपने मायके बानो नहीं गयी़ किसी तरह ससुराल कोयनारटोली पहुंची, जहां कविता ने ससुराल वालों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और सात अप्रैल को घाघरा थाने में बीरू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, प्राथमिकी दर्ज कराने के 21 दिन गुजर जाने के बाद भी घाघरा पुलिस बीरू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
कविता ने बताया कि उसे बीरू से जान का खतरा हो सकता है. बीरू खुलेआम घूम रहा है. इस संबंध में घाघरा थानेदार राजेंद्र रजक से बात करने पर उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करा कर 164 का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है़ जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें