गुमला : गुमला पुलिस को पीएलएफआइ के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बसिया प्रखंड का एरिया कमांडर पारस राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे चरका टांगर के टोंगरी से पकड़ा गया. उस समय वह अपने अन्य दो साथियों एरिया कमांडर मिठू गोप व मटकू सिंह के साथ था.
लेकिन पुलिस के पहुंचने पर मिठू व मटकू भाग निकले. पुलिस ने खदेड़ कर पारस राम को धर दबोचा. उसके पास से एक रायफल व तीन गोली मिली है. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि पुलिस छापामारी अभियान चला रही थी, तभी बसिया थाना के चरका टांगर टोंगरी में कुछ उग्रवादियों के जमे होने की सूचना पर घेराबंदी की. पुलिस को देख कर सभी उग्रवादी भागने लगे. इसमें पारस को पकड़ा गया. पारस ने अभी हाल में ही गुड़ाम में चार मजदूरों को गोलियों से भून दिया था. उग्रवादियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, भरनो थानेदार धर्मपाल कुमार, बसिया थानेदार चक्रवती कुमार राम, पुअनि बीके दुबे व तकनीकी शाखा के लोग थे. एसपी ने बताया कि पारस के खिलाफ बसिया थाना में पांच मामला दर्ज है.
सदस्य से कमांडर बन गया था : पारस राम का घर निनई गांव में है. वह तीन साल पहले गांव में ही छोटा दुकान चलाता था, लेकिन कुछ लोगों के साथ विवाद होने के बाद वह पीएलएफआई में शामिल हो गया. शुरू में उसने प्राथमिक सदस्य के रूप में संगठन में शामिल हुआ. बाद में उसके कार्यों के कारण उसे एरिया कमांडर बना दिया गया. कई बार पुलिस उसे पकड़ने निनई गांव गयी, लेकिन हर समय वह बच निकलता था.