28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद अपराधी से बात करना महंगा पड़ा

जेल में बंद अपराधी से बात करना महंगा पड़ा गुमला. गुमला सदर थाना की पुलिस तिर्रा गांव के ललित उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी उसे गुमला थाना में रखा गया है. बताया जा रहा है कि गुमला जेल में बंद अपराधी महेश उरांव ने ललित के मोबाइल पर फोन किया […]

जेल में बंद अपराधी से बात करना महंगा पड़ा गुमला. गुमला सदर थाना की पुलिस तिर्रा गांव के ललित उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी उसे गुमला थाना में रखा गया है. बताया जा रहा है कि गुमला जेल में बंद अपराधी महेश उरांव ने ललित के मोबाइल पर फोन किया था. दोनों के बीच पांच हजार रुपये रंगदारी उठाने को लेकर बातचीत हुई है. इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई, तो पुलिस ने उसे धर दबोचा. ललित से अभी पूछताछ होने के कारण पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस के अनुसार, जेल में बंद महेश हत्या व लेवी मांगने का आरोपी है.नाबालिग बहनों से रेप का केस दर्जगुमला. गुमला प्रखंड के कतरी गांव की दो बहनों ने दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन लोगों ने भरनो प्रखंड के सरगांव निवासी क्यामुद्दीन अंसारी व कुड़ू पडरी गांव के तौफिक अंसारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गुमला कोर्ट में केस किया था. कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस केस करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता नाबालिग हैं. दर्ज केस में कहा कि ये लोग अपने गांव में लकड़ी चुन रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचे और घुमाने के बहाने रायगढ़ ले गये, जहां चार से आठ नवंबर 2015 तक रख कर दुष्कर्म किया. रायगढ़ से किसी प्रकार लौटने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी. बाइक चोर गिरफ्तार, जेल गयागुमला. सदर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में पुग्गू सरनाटोली निवासी लक्ष्मण उरांव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का एक बाइक जेएच01जेड 5165 भी बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण के पास से बरामद बाइक एक शिक्षक की है. 25 मार्च को बाइक चोरी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें