24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं भी कबड्डी खेलता था : सुदर्शन भगत

आयोजन. तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू गुमला के पीएइ स्टेडियम में तीन दिनी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई. राज्य भर से 18 जिलों के 24 टीमें शामिल हुईं. दुधिया रोशनी के बीच मैच खेला गया. गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में सोमवार से तीन दिनी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई. पर्यटन, […]

आयोजन. तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
गुमला के पीएइ स्टेडियम में तीन दिनी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई. राज्य भर से 18 जिलों के 24 टीमें शामिल हुईं. दुधिया रोशनी के बीच मैच खेला गया.
गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में सोमवार से तीन दिनी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार तथा झारखंड राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने वीर शहीद जतरा टाना भगत की तसवीर पर पुष्पार्चन कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि गुमला जिला खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है.
यहां के कई खिलाड़ियों ने राज्य व राष्ट्र स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर जिले को एक बार नहीं, बल्कि अनेकों बार गौरवान्वित किया है. इस जिले के लिए काफी खुशी की बात है कि यहां के वीर शहीद जतरा टाना भगत के नाम पर प्रतियोगिता हो रही है. जिले में अन्य क्षेत्रों की तरह खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं. बस यहां के खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन व प्रशिक्षण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब स्वयं मैं भी कबड्डी खेला करता था. तब की बात कुछ और थी, लेकिन आज वीर शहीद जतरा टाना भगत की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता जिले को गौरवान्वित कर रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि युवा ही देश के कर्णधार हैं.
आगे आयें और देश को विकास की ओर ले जायें. खेल के क्षेत्र में जिले का और भी ज्यादा से ज्यादा नाम रौशन करें.
खेल नगरी के नाम को बरकरार रखें : डीसी
डीसी श्रवण साय ने कहा कि खेल के क्षेत्र में गुमला जिले की पहचान राज्य से लेकर राष्ट्र स्तर तक है.खिलाड़ी इस पहचान को बरकरार रखें. डीसी ने कहा कि हमारे के लिए शिक्षा जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी खेल भी है. शिक्षा से बौद्धिक विकास होता है, तो खेल से शारीरिक विकास़ वर्तमान समय में हमें स्वच्छ, सुंदर व सभ्य समाज के निर्माण के लिए तेज दिमाग व स्वस्थ शरीर की जरूरत है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलु की तरह हैं, इसलिए खेल को खेल की तरह खेलें
समाजहित में काम करें युवा : एसपी
एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है. इस जिले में विभिन्न प्रकार के खेलों के खिलाड़ियों की भरमार है. खिलाड़ी अच्छा से खेलें और खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनायें. उन्होंने कहा कि जो युवा राह भटक जाते हैं, वे गलत कार्यो में संलग्न हो जाते हैं.
ऐसे युवकों से मैं अपील करूंगाकि गलत कार्यों को छोड़ कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और समाज हित में कार्य करें. कार्यक्रम में केजीबीवी गुमला छात्रओं ने जहां हीरा झारखंड हाय रे हमर सोना झारखंड की बोल पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं हम इंडिया वाले गीत के म्यूजिक व डांस पर उपस्थित लोगों को भी झूमने पर विवश कर दिया.
उपस्थित पदाधिकारी
कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना वर्मन, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीएसई सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, बीडीओ उमेश कुमार स्वांशी, सीओ सुनील चंद्र, अनुमंडल दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत, सीएस एसएन झा, नोडल पदाधिकारी रवि शंकर, मनरेगा एपीओ रजनी कांत, इरफान आरिफ, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, एएम त्रिपाठी, सुशील कुमार, शिवकुमार सिंह, कृष्णा उरांव, संजीव उर्वशी, बनवारी लाल सहित अन्य.
प्रतियोगिता में 18 जिलों के 24 टीमें शामिल
प्रतियोगिता में राज्य भर से 18 जिलों की 24 टीमें शामिल हुई हैं़ बोकारो, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रांची, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम से 12 महिला व 12 पुरुष टीम शामिल हुई हैं. प्रतियोगिता का पहला मैच पुरुष वर्ग रांची व दुमका तथा महिला वर्ग में गुमला व गोड्डा के बीच हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें