24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ा होली का रंग, चारों ओर उत्साह

गली-मुहल्लों में बज रहे हैं होली के गीत गुमला : होली आपसी भाईचारगी व प्रेम का पर्व है. इस पर्व में लोग सारे गिले-शिकवे भुला कर एक-दूसरे से गले मिलते हैं. अबीर-गुलाल लगाते हैं और मिल जुल कर रहने का संकल्प लेते हैं. ये बातें सर्वधर्म सदभावना मंच के तत्वावधान में सोमवार को एराउज सभागार […]

गली-मुहल्लों में बज रहे हैं होली के गीत
गुमला : होली आपसी भाईचारगी व प्रेम का पर्व है. इस पर्व में लोग सारे गिले-शिकवे भुला कर एक-दूसरे से गले मिलते हैं. अबीर-गुलाल लगाते हैं और मिल जुल कर रहने का संकल्प लेते हैं. ये बातें सर्वधर्म सदभावना मंच के तत्वावधान में सोमवार को एराउज सभागार में आयोजित होली व सरहुल महोत्सव में मंच के संयोजक फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा ने कही.
उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है, जो इंसानों को प्रेम से रहने की सीख देता है. वीजी फादर सीप्रियन ने कहा कि यहां आपसी भाईचागी, प्रेम व सौहार्द्र की नींव वर्षों पूर्व रखी गयी थी, जो आज भी कायम है.
यह सब यहां के लोगों की देन है. एराउज के डायरेक्टर फादर अनुरंजन हासा पूर्ति ने कहा कि भारत देश विविधताओं का देश है़ लेकिन यहां की संस्कृति, परंपरा, संस्कार ऐसे हैं, जो विविधताओं वाले भारत देश को भी एकसूत्र में बांधता है. कार्यक्रम को सदर सलीम खान, सेवानिवृत्त उपविकास आयुक्त पुनई उरांव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश कुमार चीनी, मुरली मनोहर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर बुढ़वा महादेव कीर्तन मंडली द्वारा एक से बढ़ कर एक फगुवा गीत प्रस्तुत किया गया.
रौनियार समाज ने मनायी होली मिलन:रौनियार वैश्य समाज गुमला ने पालकोट रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में होली मिलन समारोह मनाया. इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर पर्व की बधाई दी.
अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने कहा कि होली में लोग सभी गिले शिकवे दूर कर गले मिलते हैं. मौके पर सचिव अनमोल कुमार गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, श्याम प्रसाद गुप्ता, नवीन कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार, विनय कुमार, शेखर कुमार सोनू, दीपक कुमार गुप्ता, किशोरी प्रसाद, रामजी प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, उमा गुप्ता, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, आलोक कुमार, बैजनाथ प्रसाद व निर्मल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें