24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभी करती थी जादू-टोना

खुलासा. हत्या के आरोपी देवर ने पुलिस के समक्ष उगले कत्ल के राज, कहा गुमला शहर के खड़िया निवासी एहतेशाम आलम को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की. एहतेशाम ने कहा : हत्या करने के बाद पश्चताप हो रहा है. अंधविश्वास में फंस गया था. एहतेशाम शनिवार को अपनी भाभी सनोवर की हत्या कर फरार […]

खुलासा. हत्या के आरोपी देवर ने पुलिस के समक्ष उगले कत्ल के राज, कहा
गुमला शहर के खड़िया निवासी एहतेशाम आलम को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की. एहतेशाम ने कहा : हत्या करने के बाद पश्चताप हो रहा है. अंधविश्वास में फंस गया था. एहतेशाम शनिवार को अपनी भाभी सनोवर की हत्या कर फरार हो गया था.
गुमला : गुमला के चर्चित सनोवर परवीन हत्याकांड के आरोपी एहतेशाम आलम से पुलिस ने रविवार की रात को थाने में पांच घंटे तक पूछताछ की. एहतेशाम ने अपने बयान में कहा : उसकी भाभी सनोहर जादू टोना करती थी. उसकी मां की मौत जादू टोना से कर दी गयी.
उसे भी जादू टोना कर पागल करने का प्रयास किया जा रहा था. चार माह से उसकी भाभी उससे बात नहीं कर रही थी. खाना भी खाने को नहीं देती थी, इसलिए उसे मार डाला. उसने बताया कि वह मेरठ में जाकर एक मौलवी से दिखाया था. मौलवी ने कहा था कि कोई तुम्हारे ऊपर जादू टोना कर रहा है. उसे अपनी भाभी पर शक होने लगा कि उसी ने जादू टोना किया है, क्योंकि घर के अन्य सदस्यों पर भी भाभी ने जादू टोना कर दिया था, इसलिए उसकी हत्या की योजना बनायी. एक नयी चाकू खरीदी. उसे घर में छिपा कर रख दिया.
शनिवार को जब पिता व भाई दुकान में थे. उसी समय चुपके से मैं खाना खाने के बहाने घर आ गया. घर में उस समय उसकी बहन सादिया नौशीम कपड़ा सूखा रही थी. जब भाभी से खाना मांगा, तो उसने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद हथौड़ा से उसके सिर पर प्रहार किया़ चोट लगने से वह अधमरा हो गयी़, फिर चाकू से गला रेत दिया.
हत्या के बाद बाइक से भागा. भरनो व गुमला पुलिस ने उसे पकड़ा. इधर, एहतेशाम से पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पूछताछ के बाद एहतेशाम को जेल भेजा गया. इस हत्या में एहतेशाम मुख्य आरोपी है.
एहतेशाम को जेल भेजा गया, रात भर नहीं सोया
एहतेशाम को गुमला थाना के हाजत में रखा गया. वह अकेले हाजत में था. उसे रातभर नींद नहीं आयी. बताया जा रहा है कि वह रातभर करवट बदलता रहा. घंटों तक वह शॉल ओढ़ कर बैठा रहा.
सुबह को हल्की नींद आयी, तो पुलिस जवानों की आवाज से नींद खुल गयी. इधर, सनोवर के परिजन सोमवार को थाना पहुंचे. वे एहतेशाम से हत्या का कारण पूछने आये थे. घंटों परिजन थाना में रूके. परिजनों में गुस्सा था. उन लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. गुमला से भी कई लोग थाना पहुंच कर एहतेशाम की जानकारी लेनी चाही.
एसपी खुद पहुंचे थाना
भरनो से एहतेशाम को गिरफ्तार कर गुमला लाने के बाद एसपी भीमसेन टुटी खुद थाना पहुंचे. वे आठ बजे रात से 11 बजे तक थाना में रहे. वे खुद एहतेशाम से भाभी की हत्या के संबंध में पूछताछ की. एसपी ने कहा : एहतेशाम के बयान के अनुसार, उसने जादू टोना के शक में अपनी भाभी को मार डाला. चार माह से उसकी भाभी एहतेशाम से बात नहीं कर रही थी. इससे भी वह नाराज था. हत्या करने के लिए नयी चाकू खरीदी थी.
गलती हो गयी, हो रहा है दुख
भाभी की हत्या के बाद एहतेशाम पश्चता रहा है. उसने कहा कि अंधविश्वास में आकर उसने अपनी भाभी को मार दिया. अब मुझे पश्चाताप हो रहा है, लेकिन अब मेरी भाभी वापस नहीं आ सकती. मैंने बड़ी गलती कर दी.
बच्ची को दूध पिला रही थी भाभी
शनिवार को खड़िया पाड़ा निवासी अंजर आलम की पत्नी सनोवर घर पर थी. वह अपने पांच माह के दूधमुंहे बच्चे अंजल को दूध पीला रही थी, तभी एहतेशाम घर पहुंचा. उसने मासूम अंजल के सामने उसकी मां की हत्या कर फरार हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें