27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और बेटी ने की बगावत

गुमला में एक के बाद एक लड़कियां बाल विवाह के खिलाफ बगावत कर रही हैं. ताजा मामला पालकोट प्रखंड के तिलईडांड़ का है. यहां मंगरीता कुमारी ने शादी से इनकार कर दिया. कहा कि वह अभी पढ़ना चाहती है. शादी बाद में करेगी. दुर्जय पासवान गुमला : पालकोट प्रखंड के तिलईडांड़ गांव की मंगरीता कुमारी […]

गुमला में एक के बाद एक लड़कियां बाल विवाह के खिलाफ बगावत कर रही हैं. ताजा मामला पालकोट प्रखंड के तिलईडांड़ का है. यहां मंगरीता कुमारी ने शादी से इनकार कर दिया. कहा कि वह अभी पढ़ना चाहती है. शादी बाद में करेगी.
दुर्जय पासवान
गुमला : पालकोट प्रखंड के तिलईडांड़ गांव की मंगरीता कुमारी (15 साल) ने अपनी शादी रुकवाने की हिम्मत दिखायी. कहा : अभी उसकी उम्र पढ़ाई करने की है. पहले पढ़ेगी, अपनी पहचान बनायेगी, फिर शादी करेगी. उसने बुधवार को लगन पान के लिए पहुंचे बाराती को लौटा दिया.
हालांकि, वर पक्ष ने हंगामा किया, लेकिन कोलेंग पंचायत की मुखिया सुषमा केरकेट्टा ने मामले को शांत कराया. मंगरीता के परिजन उसके साथ मारपीट या कोई जबरदस्ती न करें, मुखिया ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया. मुखिया के समझाने पर लड़की के माता-पिता बेटी का विवाह टालने को तैयार हो गये, लेकिन वर पक्ष के लोग अब भी विवाह करने पर अड़े हुए हैं. मंगरीता के परिजनों पर दबाव बना रहे हैं.
तीन लड़कियां पहले ही दिखा चुकी हैं ऐसी हिम्मत
वर्ष 2012 में घाघरा रूकी गांव की सरस्वती कुमारी
वर्ष 2015 में पालकोट की बिरसमुनी कुमारी
फरवरी, 2016 में घाघरा हापामुनी गांव की ममता कुमारी
आठवीं कक्षा में पढ़ती है मंगरीता
मंगरीता गांव के ही स्कूल में आठवीं में पढ़ती है. शिक्षक मोहन साहू ने कहा कि मंगरीता की छात्रवृत्ति की राशि आयी हुई है. वह कुछ दिन से स्कूल नहीं आ रही थी. छात्रवृत्ति की जानकारी देने पहुंचे, तो देखा उसकी शादी की तैयारी चल रही है. अभी मंगरीता की उम्र 15 साल है. उन्होंने परिजनों को समझाया है कि अभी उसकी शादी न करें.
मुखिया की पहल, मंगरीता ने दिखायी हिम्मत
बुधवार को मंगरीता का जशपुर के ट्रक चालक रामकेश्वर लोहरा के साथ लगन पान था. बुधवार को मुखिया सुषमा केरकेट्टा आमसभा में भाग लेने कुलबीर जा रही थी. इसी दौरान तिलईडांड़ में कुछ देर के लिए रुकी थीं.
तभी मंगरीता उनके पास गयी. हल्दी लगा था. मुखिया से कहा : मेरे परिजन जबरन मेरी शादी करा रहे हैं. मैं अभी पढ़ना चाहती हूं. इस पर मुखिया उसके घर गयीं और परिजनों और गांव के लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में समझाया. सब मान गये.
शादी के लिए लिये हैं 75 हजार रुपये उधार
लड़की के पिता घंसिया लोहरा और मां एतवारी देवी ने बताया कि मुश्किल से लड़का खोज कर शादी कर रहे हैं. शादी के लिए 75 हजार रुपये उधार लिये हैं. जमीन बंधक रख दी है. पहले बता देती, तो शादी नहीं करते. पैसे भी बरबाद न होते. घंसिया ने कहा : अब मंगरीता शादी नहीं करना चाहती. वह जितना पढ़ेगी, पढ़ायेंगे.
मंगरीता की उम्र 15 साल है. इतनी कम उम्र में शादी कराना कानूनन अपराध है. मंगरीता ने शादी से इनकार किया, तो मैंने उसे संरक्षण दिया है. नक्सली बंदी के कारण उसे प्रशासन के पास न ले जाकर अपने संरक्षण में रखा है.
सुषमा केरकेट्टा, मुखिया, कोलेंग पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें