दो बाइक पर आये थे चार अपराधी
घाघरा(गुमला) : गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के पलमा निवासी किसान रामकिशुन गोप (55) की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी़ घटना रविवार रात की है़ रामकिशुन मेहमानी में जरगाटोली गया था़
रात को टेंपो से लौट रहा था. टेंपाे में गांव के ही 11 अन्य लोग सवार थे़ पुटो ढलान के समीप दो बाइक पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने टेंपो को रोका और रामकिशुन को नीचे उतारा़ इसके बाद उसे तीन गोली मार दी़
घटना के बाद गांव के लोग डर से वहां से भाग गये़ सूचना के बाद पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया़ मृतक के बेटे दिनेश गोप ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है़ थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने कहा कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.दिनेश ने बताया : पलमा गांव से चार टेंपो में सवार होकर लोग मेहमानी करने जरगाटोली गांव गये थे. रात को सभी चार टेंपो में सवार होकर लौट रहे थे़ रामकिशुन जिस टेंपो में सवार था, वह सबसे पीछे था़