उपभोक्ताओं के डर से कर्मी बैंक के अंदर दुबके रहे
थानेदार की पहल से बैंक खुला, पर काम नहीं हुआ
घाघरा : घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज से उपभोक्ता परेशान हैं. यहां कोई काम सही ढंग से नहीं हो रहा है. सिर्फ एक बैंक होने के कारण हजारों उपभोक्ता बैंक पर आश्रित हैं. सोमवार को बैंक नहीं खुला. इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बैंक के समीप हंगामा किया. फिर थाना पहुंच कर बैंक खुलवाने की मांग को लेकर घेराव किया. 15 मिनट तक थाना को घेरे रखा. थानेदार राजेंद्र रजक लोगों के साथ बैंक पहुंचे. थानेदार की पहल से दिन के दो बजे बैंक खुला, लेकिन कोई काम नहीं हुआ. बैंककर्मियों ने बताया कि आज नक्सली बंद है.
घाघरा की सभी दुकानें बंद थी. इस डर से बैंक भी नहीं खुला. वही डर से बैंक के शाखा प्रबंधक भी नहीं पहुंचे. इस कारण कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. थाना प्रभारी ने बैंककर्मियों को चेताया कि इस प्रकार उपभोक्ताओं को परेशान नहीं करें. उपभोक्ता मनोज सिन्हा, मनोज साहू, कुमार रवि, गोपाल गोप ने कहा कि घाघरा में एक बैंक होने के कारण यहां के लोग अपनी मरजी से बैंक चला रहे हैं. आये दिन इस प्रकार की परेशानी होती है.
कई बार यहां एक और बैंक खोलने की मांग की गयी. उपभोक्ताओं ने यह भी कहा कि जो पूंजीपति हैं, उनका बैंक के अंदर से निकासी व जमा हो जाता है. दूर-दराज से आनेवाले गरीब लोगों का शाम तक पैसा न जमा होता है और न निकासी होती है.