Advertisement
विद्या लक्ष्मी योजना : 2322 लड़कियों का चयन
गुमला : जिले में मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत 2322 छात्राओं का चयन किया गया है. इनके बैंक खाते में शिक्षा विभाग ने पैसा भी जमा कर दिया है. कुल 46 लाख 44 हजार रुपये जमा किया गया है. सभी छात्राओं के खाते में सरकार द्वारा एक साल में दो हजार रुपये जमा किया […]
गुमला : जिले में मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत 2322 छात्राओं का चयन किया गया है. इनके बैंक खाते में शिक्षा विभाग ने पैसा भी जमा कर दिया है. कुल 46 लाख 44 हजार रुपये जमा किया गया है.
सभी छात्राओं के खाते में सरकार द्वारा एक साल में दो हजार रुपये जमा किया गया है. तीन साल बाद छात्राएं पूरे ब्याज के साथ बैंक से पैसा निकाल सकती हैं. यह लाभ सिर्फ वर्ग छह में पढ़नेवाली छात्राओं के लिए है. डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा है कि वर्ग छह में पढ़नेवाले 2322 छात्राओं के खाते में पैसा जमा किया गया है. तीन साल तक पैसा फिक्सड डिपोजिट रहेगा, इसके बाद ही पैसा बैंक से निकाला जा सकता है.
उन्होंने बताया कि गुमला जिला को 51 लाख 14 हजार रुपये प्राप्त हुआ है. इसमें अभी विभाग के पास कुछ पैसा शेष बचा है. बहुत सी छात्राओं ने अभी तक बैंक में खाता नहीं खुलवाया है. उन्होंने सभी छात्राओं से खाता खोलने के लिए कहा है. जिससे पैसा बैंक में जमा किया जा सके.
कीट का पैसा
वर्ग एक से आठ तक पढ़नेवाली सभी छात्राओं को सरकार कीट दे रही है. जिससे 26 जनवरी को सभी छात्रा जूता-मौजा पहन कर स्कूल के परेड में भाग ले सके. वर्ग एक से पांच तक की छात्रा को 590 व वर्ग छह से आठ के छात्रा को 717 रुपये कीट खरीदने के लिए छात्रा के बैंक खाते में जमा किया गया है.
डीएसइ ने बताया कि 21 हजार 286 छात्रों के बैंक खाते में एक करोड़ 38 लाख 65 हजार 615 रुपये जमा किया गया है. उक्त पैसे से जूता-मोजा के अलावा पेंसिल, कॉपी व अन्य सामग्री खरीदना है. वहीं स्कूल ड्रेस के लिए एक लाख 74 हजार 177 छात्रों के लिए एसएमसी के बैंक खाते में शिक्षा विभाग द्वारा छह करोड़ 91 लाख रुपये जमा किया गया है. जिससे छात्राएं गणतंत्र दिवस पर ड्रेस पहन कर पहुंच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement