Advertisement
आर्मी जवान पर दुष्कर्म का आरोप, एसपी से शिकायत
गुमला : गुमला सदर थाना के छोटा लोरो बैरटोली गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ आर्मी के जवान कांसीटोली के कृष्णा उरांव द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के पिता ने इसकी लिखित कंप्लेन एसपी भीमसेन टुटी से किया है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना […]
गुमला : गुमला सदर थाना के छोटा लोरो बैरटोली गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ आर्मी के जवान कांसीटोली के कृष्णा उरांव द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के पिता ने इसकी लिखित कंप्लेन एसपी भीमसेन टुटी से किया है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. लड़की आठ दिसंबर को एक बच्चे को भी जन्म दी है. बच्चे के जन्म के बाद आरोपी कृष्णा ने शादी करने की बात कहा था. लेकिन अब वह शादी करने से मुकर रहा है.
इस मामले को लेकर कांसीटोली में पंचायत की बैठक भी हुई थी. जिसमें कृष्णा ने अपना दोष स्वीकार किया है. जब लड़की के परिजनों ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी उलटे लड़की के परिजनों को ही जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे. कंप्लेन में पीड़िता के पिता ने कहा है कि वह पोस्ट ऑफिस का चपरासी है.
उसके यहां चिट्ठी आता है. दो मार्च 2015 को कृष्णा चिट्ठी देखने उसके घर आया था. उस समय उसकी बेटी घर पर अकेले थी. कृष्णा जबरन घर में घुस गया और दरवाजा बंद करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद उन्होंने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
जब लड़की गर्भवती हुई तो कृष्णा ने बच्चा गिराने के लिए कहा. वहीं केस करने पर जान से मारने की धमकी दी है. 11 दिसंबर को कांसीटोली में पंचायत हुई थी. लेकिन कृष्णा ने पंचायत की बात को मानने से इंकार कर दिया. पीड़ित परिवार ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement