– हत्या के आरोप में बंद है.
गुमला, गुमला का एक नाबालिग किशोर दिल्ली के रिमांड होम में बंद है. वह हत्या के एक केस का विचाराधीन है. उसका घर गुमला के बरगांव बरटोली है. जब से वह रिमांड होम गया है, अभी तक परिजन उससे मिलने नहीं पहुंचे हैं. जिससे दिल्ली प्रशासन परेशान है.
क्योंकि उक्त किशोर का केस आगे नहीं बढ़ पा रहा है. जिस कारण वह छूटने के बजाये रिमांड होम में ही बंद है. किशोर भी वहां परेशान है. दिल्ली प्रशासन ने गुमला बाल समिति को एक पत्र भेजा है.
जिसमें उक्त किशोर के परिजनों का पता कर इसकी जानकारी देने के लिए कहा है. जिससे परिजन दिल्ली जाकर किशोर के केस को शुरू करा सकें. ताकि किशोर को जमानत पर छोड़ा जा सके. इधर पत्र मिलने के बाद गुमला बाल समिति के लोग किशोर का घर खोजने का प्रयास कर रहे हैं. इसी प्रकार गुमला के रिमांड होम में भी एक किशोर बंद है. वह बहुत ही कम उम्र का है. उसके गले में जले का निशान भी है.
वह दुष्कर्म के मामले में रिमांड होम में बंद है. बताया जा रहा है है कि उसके माता-पिता नहीं है. जिस कारण उसका केस आगे नहीं बढ़ पा रहा है. जेजे बोर्ड के सदस्य शंभु सिंह उक्त किशोर के रिश्तेदारों का पता करने में लगे हुए हैं. जिससे उक्त किशोर के केस को आगे बढ़ाया जा सके.