57 बालक-बालिका दल बोकारो रवाना गुमला. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सात से नौ दिसंबर तक बोकारो में किया गया है. खोखो प्रतियोतिा में 17 आयु वर्ग व 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग लेंगे. रविवार को पीएइ स्टेडियम से प्रतियोगिता के लिए चयनित 57 बालक-बालिका की टीम बोकारो के लिए रवाना हुई. जिसमें बालिका में अंडर 19 आयु वर्ग में जगरानी टेटे, सुशांति कुमारी, जयमनी केरकेट्टा, अनिता मिंज, प्रेमशीला टोप्पो, अंजलि तिग्गा, शोभारानी टोप्पो, जीवंती कुजूर, बिंदिया कुमारी, सुमंति कुमारी, रीमा उरांव, नेहा कुमारी साहू व प्रशिक्षक चतुरगुण साहू, अंडर 17 आयु वर्ग बालिका में रोशनी कुमारी, शिल्पा बेक, प्रियंका कुमारी, लक्षन्ति कुमारी, उषा रानी कुमारी, सोनी कुमारी, अंजनी कुमारी व प्रशिक्षक अनिता कुमारी, बालक वर्ग में अंडर 19 आयु वर्ग में लालधर साहू, विरेंद्र साहू, आसतिक लोहरा, छोटू हजाम, सुरेंद्र उरांव, विजय उरांव, विनय कुमार महतो, अनिल साहू, बहुरा उरांव, अमन ठाकुर, विकास साहू व प्रशिक्षक कृष्णा उरांव व अंडर 17 आयु वर्ग बालक में अभिषेक कुमार, राजपति उरांव, विशाल साहू, प्रदीप साहू, शिवम कुमार, मंगलेश्वर उरांव, नितेश साहू, बसंत उरांव, संतोष उरांव, सौरभ उरांव, संदीप साहू, देवेंद्र साहू व प्रशिक्षक लालधर साहू व ज्योति सिंह शामिल हैं.
BREAKING NEWS
57 बालक-बालिका दल बोकारो रवाना
57 बालक-बालिका दल बोकारो रवाना गुमला. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सात से नौ दिसंबर तक बोकारो में किया गया है. खोखो प्रतियोतिा में 17 आयु वर्ग व 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग लेंगे. रविवार को पीएइ स्टेडियम से प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement