26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

64 साल पहले आज ही के दिन बना था गुमला का डुमरी प्रखंड, जानें विकास के पथ पर कहां है खड़ा आज

गुमला जिला का डुमरी प्रखंड छत्तीसगढ़ राज्य से सटा हुआ है. नदी, नालों, जंगल व पहाड़ों से घिरे डुमरी प्रखंड की स्थापना का 64 वर्ष हो गया. कई उतार चढ़ाव के बाद यह प्रखंड विकास के पथ पर अग्रसर है.

गुमला जिला का डुमरी प्रखंड छत्तीसगढ़ राज्य से सटा हुआ है. नदी, नालों, जंगल व पहाड़ों से घिरे डुमरी प्रखंड की स्थापना का 64 वर्ष हो गया. कई उतार चढ़ाव के बाद यह प्रखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. डुमरी प्रखंड की स्थापना दो अक्तूबर 1957 को हुई है. प्रखंड का 64वां स्थापना दिवस दो अक्टूबर 2021 मनाया जायेगा. यह रांची से 160 किमी और गुमला जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर है.

इसके पूर्व में चैनपुर प्रखंड, उत्तर में महुआडांड़ और दक्षिण में जारी प्रखंड है. पश्चिम में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटा है. स्थापना काल से अब तक 33 प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योगदान दिया है. जहां वर्तमान में एसडीओ चैनपुर प्रीति किस्कू प्रखंड में 33वें प्रभारी बीडीओ के रूप में पदस्थापित हैं. वहीं प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का हैं. डुमरी प्रखंड को अपने महान पुत्र परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अलबर्ट एक्का का सम्मान मिला है, जो वर्तमान जारी प्रखंड के जारी गांव में पैदा हुए थे.

प्रखंड का कुल क्षेत्रफल 9219:69 एकड़ है. वनभूमि 27557:87 एकड़ है. कृषि योग्य भूमि 23104:48 एकड़ है. सिंचित भूमि 1231:86 एकड़ है. असिंचित भूमि 21872:62 एकड़ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक है. प्रखंड की कुल जनसंख्या 49,134 है. पुरुषों की संख्या 24,885 है. महिलाओं की संख्या 24,249 है. अनुसूचित जनजाति की संख्या 40,389 है. अनुसूचित जाति की संख्या 529 है. प्रखंड संसाधन केंद्र एक है. कुल साक्षरों की संख्या 28,704 है.

साक्षर पुरुषों की संख्या 16,194 है. महिला साक्षर की संख्या 12,510 है. प्रखंड में गांव 63 है. पंचायतों की संख्या नौ है. महाविद्यालय की संख्या एक है प्लस टू उवि डुमरी है, हाई स्कूल की संख्या सात हैं आवासीय विद्यालय एक है. कस्तूरबा विद्यालय एक है. प्राथमिक विद्यालय 56, मध्य विद्यालय 34 है. प्रखंड के धार्मिक स्थल टांगीनाथ धाम और आदिवासी धार्मिक स्थल सिरसीता नाले उर्फ ककड़ोलता है. चर्च की संख्या तीन है. स्वयंसेवी संस्था एक है. बैंक की संख्या तीन है. डाकघर की संख्या एक है. सहकारिता बैंक एक है. पेट्रोल पम्प की संख्या तीन है. मेडिकल दुकान की संख्या पांच व बस पड़ाव एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें