::3::::::: एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी लोहरदगा. एड्स दिवस के मौके पर सदर अस्पताल द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल परिसर में विद्यालयी विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गयी जो शहर के विभिन्न मागोंर् पर गुजरते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंची. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ बेरोनेन तिर्की ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रैली बगडू मोड़ सहित अन्य मार्गों से गुजरते हुए सदर अस्पताल परिसर पहुंची, जहां रैली सभा में परिवर्तित हो गयी. सभी की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने की. मौके पर कहा गया कि एड्स असुक्षित यौन संबंध के कारण होता है. इससे बचाव आवश्यक है. असुरक्षित यौन संबंध बनाने से पहले पुरुषों को कंडोम का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. एड्स जानलेवा है. अत: इसके बचाव के लिए व्यापक पैमाने पर जागरुकता आवश्यक है. मौके पर एड्स से बचाव एवं सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि एड्स छूने से या किसी के साथ खाने या रहने से नहीं होता. एड्स असुरक्षित यौन संबंध, प्रदूषित सूई तथा प्रदूषित रक्त चढ़ाने से होता है. एड्स पीड़ितों की सहायता के लिए सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इसकी दवा मुफ्त दी जाती है. एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए. सभा में नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा एड्स जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया. जागरूकता रैली में डीपीएस, डिवाइन स्पार्क, गिरिवर शिशु सदन, चुन्नीलाल के बच्चे एवं शिक्षक मौजूद थे. मौके पर डॉ एके आर्या, डॉ पीसी हेम्ब्रम, डॉ यू राम, डॉ एसएन चौधरी, डॉ केके सिंह, नाजिश अख्तर, डॉ पीसी, अर्चना प्रसाद, मो आबिद, बिंदेश्वर भगत, उमेश प्रसाद, ओम प्रकाश, शशि भूषण वर्मा, शुभेंदु कुमार डे, इरफान, नसीम अहमद, समीर टोप्पो सहित सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. सभा का संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ यू राम ने किया.
::3::::::: एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी
::3::::::: एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी लोहरदगा. एड्स दिवस के मौके पर सदर अस्पताल द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल परिसर में विद्यालयी विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गयी जो शहर के विभिन्न मागोंर् पर गुजरते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंची. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ बेरोनेन तिर्की ने हरी झंडी दिखा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement