उपचुनाव लोहरदगा की प्रतिष्ठा व सम्मान की लड़ाई है: सुखदेव फोटो-एलडीजीए-16 ग्रामीणों के साथ बैठक करते महासचिव.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि यह उपचुनाव लोहरदगा की प्रतिष्ठा, अस्मिता व सम्मान की लड़ाई है. समाज को विभाजित कर और लोगों को गुमराह कर राजनीति करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है. विधानसभा के अंदर नीतियां बनानेवाली सरकारों ने कभी भी जिले की उच्च शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार को प्रमुखता नहीं दी. जिसका खामियाजा आदिवासियों, सदानों एवं अल्पसंख्यकों को भुगतना पड़ रहा है. कहा कि जिले की जनता का मिल रहा अपार स्नेह और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक दुबे ने जनसंपर्क अभियान के माध्यम कहा कि आजसू-भाजपा का स्वार्थ का गंठबंधन है. नीतियों और सिद्धांतों की बात करनेवाली भाजपा ने आजसू को समर्थन देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. सूर्यकांत शुक्ला ने कहा कि ग्रामीणाें की पीड़ा चुनाव प्रचार के दौरान स्पष्ट दिखाई पड़ रही है. फसलों की हुई क्षति के बावजूद वर्तमान सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा देने की कोई योजना नहीं होने के कारण कृषकों में आक्रोश है. कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापक जनआंदोलन करेगी. किसानों को मुआवजा देने के लिए जिस प्रकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सरकार को निर्णय वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा.
उपचुनाव लोहरदगा की प्रतष्ठिा व सम्मान की लड़ाई है: सुखदेव
उपचुनाव लोहरदगा की प्रतिष्ठा व सम्मान की लड़ाई है: सुखदेव फोटो-एलडीजीए-16 ग्रामीणों के साथ बैठक करते महासचिव.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि यह उपचुनाव लोहरदगा की प्रतिष्ठा, अस्मिता व सम्मान की लड़ाई है. समाज को विभाजित कर और लोगों को गुमराह कर राजनीति करने की इजाजत किसी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement