::4::: हड़िया पिला कर चुनाव जीतना पाप : रामेश्वर कार्तिक उरांव जयंती सह सांस्कृतिक जतरा का आयोजन. 25 गुम 24 में मंच पर बैठे अतिथि25 गुम 25 में कार्यक्रम में लोगप्रतिनिधि, गुमलाअखिल भारतीय विकास परिषद सिसई के तत्वावधान में कार्तिक उरांव बालविकास विद्यालय में बुधवार को कार्तिक उरांव जयंती सह सांस्कृतिक जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अजजा आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि हड़िया-दारू पिला कर चुनाव जीतना पाप है. कार्तिक उरांव ने कभी भी इसकी स्वीकृति नहीं दी. कार्तिक उरांव ने पूरे देश के विकास के लिए योजना बनायी. आज उनके द्वारा बनाये गये योजना से ही गांवों का विकास हो रहा है. विशिष्ट अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि झारखंड राज्य में जतरा के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ता है. उन्होंने कहा कि यहां के भूमि पूत्र कार्तिक उरांव ने सभी लोगों के विकास के लिए शिक्षा को बढ़ावा दिया. आज हमारी संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज को जिस तरह हम याद करते हैं. ये हमारे पूर्वजों की धरोहर है. कार्यक्रम को सेवानिवृत्त उपविकास आयुक्त पुनई उरांव, धुमा उरांव, माधुरी उरांव, शरण उरांव, आशिक अंसारी, कार्तिकेश्वर मिश्र, मांगे उरांव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष प्रो मांगे उरांव, व संचालन समाजसेवी सच्चिदानंद उरांव ने किया. इस अवसर पर सनियारो देवी, रामचंद्र उरांव, सुखदेव उरांव, गंगा उरांव, लोयो उरांव, सुमेश उरांव, हरि उरांव, कार्तिक उरांव, नागेंद्र जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
::4::: हड़िया पिला कर चुनाव जीतना पाप : रामेश्वर
::4::: हड़िया पिला कर चुनाव जीतना पाप : रामेश्वर कार्तिक उरांव जयंती सह सांस्कृतिक जतरा का आयोजन. 25 गुम 24 में मंच पर बैठे अतिथि25 गुम 25 में कार्यक्रम में लोगप्रतिनिधि, गुमलाअखिल भारतीय विकास परिषद सिसई के तत्वावधान में कार्तिक उरांव बालविकास विद्यालय में बुधवार को कार्तिक उरांव जयंती सह सांस्कृतिक जतरा का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement