पांच किमी दूर बूथ ले गये, वोटर नाराज प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के डोम्बा पंचायत में डुमरटोली गांव है. हर चुनाव में गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनता रहा है. लेकिन इसबार गांव से बूथ को पांच किमी दूर मदनपुर गांव ले जाया गया है. इससे गांव के लोग नाराज हैं और गांव में बैठक कर वोट नहीं देने का निर्णय लिये हैं. प्रशासन के प्रति ग्रामीणों की सबसे ज्यादा नाराजगी है. गांव के अखाड़ा में मुखिया प्रत्याशी जयराम उरांव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें बूथ को दूसरे गांव ले जाने पर विचार किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड विखंडीकरण प्रभारियों की लापरवाही से इस बूथ को डुमर टोली गांव से हटा कर मदनपुर गांव में बनाया गया है. जिससे डुमरटोली गांव के ग्रामीण पांच किमी दूर जाकर वोट नहीं देने का निर्णय लिए हैं. लोगों ने प्रशासन से अविलंब बूथ को डुमरटोली गांव में ही स्थापित करने की मांग की है. जिससे वोट देने में लोगों को परेशानी न हो. मौके पर गंदीरा उरांव, मलुवा उरांव, विश्वा उरांव, सीता उरांव, सुखदेव उरांव, बुद्धदेव उरांव, शांति देवी, बंधन उरांव, नेहा कुमारी, दशमी उरांव, गुलाबी उरांव, जंगा पहन, बलिराम उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पांच किमी दूर बूथ ले गये, वोटर नाराज
पांच किमी दूर बूथ ले गये, वोटर नाराज प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के डोम्बा पंचायत में डुमरटोली गांव है. हर चुनाव में गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनता रहा है. लेकिन इसबार गांव से बूथ को पांच किमी दूर मदनपुर गांव ले जाया गया है. इससे गांव के लोग नाराज हैं और गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement