24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::12:::: प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी निकाली गयी

लीड ::12:::: प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी निकाली गयी गुरु नानक जयंती पर नगर कीर्तन 23 नवंबर कोपालकोट रोड में 29 व जशपुर रोड में 25 को लंगर21 गुम 23 में प्रभात फेरी में शामिल लोगप्रतिनिधि, गुमलाप्रकाश पर्व गुरु नानक जयंती पर गुमला शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी लगातार सात दिनों से […]

लीड ::12:::: प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी निकाली गयी गुरु नानक जयंती पर नगर कीर्तन 23 नवंबर कोपालकोट रोड में 29 व जशपुर रोड में 25 को लंगर21 गुम 23 में प्रभात फेरी में शामिल लोगप्रतिनिधि, गुमलाप्रकाश पर्व गुरु नानक जयंती पर गुमला शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी लगातार सात दिनों से निकाली जा रही है. जिसका शनिवार को समापन हुआ. इसमें सिक्ख समुदाय के हर उम्र के लोग शामिल हुए. गुरुद्वारा से शुरू प्रभात फेरी विभिन्न मार्गों का भ्रमण की. इस दौरान लोग गीत गाते चल रहे थे. रंजीत सिंह सरदार ने बताया कि गुमला में गुरु नानक जयंती के अवसर पर सात दिनों तक प्रभात फेरी निकाली गयी. 23 नवंबर को गुमला शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला जायेगा. नगर कीर्तन जशपुर रोड स्थित गुरुद्वारा से दिन के तीन बजे शुरू होगा, जो जशपुर रोड, पटेल चौक, लोहरदगा रोड, थाना रोड व मेन रोड होते हुए पालकोट रोड गुरुद्वारा में संपन्न होगा. इस दौरान पंच प्यारे नगर कीर्तन के मुख्य आकर्षण होंगे. श्री सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को जशपुर रोड स्थित गुरुद्वारा व 29 नवंबर को पालकोट रोड स्थित गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया है. इसमें सभी जाति व धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व हमें आपसी प्रेम व भाईचारगी का संदेश देता है. हम सभी इस पर्व को मेल-मिलाप से मनायें. सभी धर्मों को एक सम्मान दृष्टि से देखते हुए प्रेम व भाईचारगी की मिशाल पेश करें. उन्होंने गुरुनानक जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों से भाग लेने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें