27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: गुमला के तीनों सीट में रोमांचक मुकाबला

::::: गुमला के तीनों सीट में रोमांचक मुकाबला पूर्वी भाग में त्रि-कोणीय मुकाबला21 गुम 5 में भोला चौधरी21 गुम 6 में सुबोध लाल21 गुम 7 में दिलीपनाथगुमला. पूर्वी भाग में जिला परिषद का रोमांचक मुकाबला होगा. मैदान में सात उम्मीदवार हैं. त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है. लेकिन अन्य चार उम्मीदवार भी पासा पलट सकते हैं. […]

::::: गुमला के तीनों सीट में रोमांचक मुकाबला पूर्वी भाग में त्रि-कोणीय मुकाबला21 गुम 5 में भोला चौधरी21 गुम 6 में सुबोध लाल21 गुम 7 में दिलीपनाथगुमला. पूर्वी भाग में जिला परिषद का रोमांचक मुकाबला होगा. मैदान में सात उम्मीदवार हैं. त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है. लेकिन अन्य चार उम्मीदवार भी पासा पलट सकते हैं. अभी तक के जो समीकरण बना है, उसमें सुबोध कुमार लाल, भोला चौधरी उर्फ त्रिलोकी व दिलीपनाथ साहू के बीच मुकाबला है. चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि चुनाव प्रचार जिस अंदाज में हुआ है. विधानसभा व लोकसभा चुनाव का प्रचार भी पीछे छूट गया है. मीना साहू, राजनारायण नाग, सुधवा साहू व अजीत साहू सभी जीत का दावा ठोक रहे हैं. पर आज इस क्षेत्र की जनता अपने वोट से हार-जीत का फैसला करेंगे. वोटर भी वोट देने को तैयार हैं. इस इस क्षेत्र में जातिय समीकरण पर विशेष नजर है. मुस्लिम, तेली समाज व सरना समाज के वोट पर सभी प्रत्याशियों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया है. मुस्लिम वोट पर सभी की नजर21 गुम 8 महावीर उरांव21 गुम 9 में जगदीश साहू21 गुम 10 में केडी सिंहगुमला. मध्य भाग में कौन बाजी मारेगा कहा नहीं जा सकता. क्योंकि सभी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में पकड़ रखने वाले हैं. पर अभी तक के चुनाव का जो जातिय समीकरण बन रहा है. उसमें मुस्लिम वोट जिसे मिलेगा, जीत उसकी ही होगी. इस क्षेत्र से चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी हैं. इसमें महावीर उरांव उर्फ मठया, जगदीश साहू, कृष्ण देव सिंह, सिरिल टोप्पो, खुदी भगत दुखी, छोटया उरांव, रमेश प्रसाद केशरी, अमित एक्का, गणेश सिंह, गंगा उरांव, चम्पु देवी, बसंत गोप, सुरेंद्र बैगा व मोहम्मद अमानुल्लाह अंसारी है. यहां सरना, तेली वोटर व राजपूत वोट अधिक है. मुस्लिम वोटरों की संख्या भी एक विशेष छोर पर अधिक है. इसलिए मुस्लिम वोट जिसे मिलेगा. जीत का सेहरा वही पहनेगा. ऐसे मध्य क्षेत्र की जनता का रूझान देंखे तो लोग किसी युवा नेता को ही जीताने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए एक विशेष समुदाय उसके पक्ष में गोलबंद भी हो गया है. जो भी जीते, महिला ही होगी21 गुम 11 में कृपालता देवी21 गुम 12 में देविका भगत21 गुम 13 में लुइसा उरांवगुमला. उत्तरी क्षेत्र में जो भी चुनाव जीतेगा, वह महिला ही होगी. क्योंकि महिला के लिए आरक्षित इस सीट में आठ उम्मीदवार है. ऐसे चुनाव का समीकरण के अनुसार त्रि-कोणीय मुकाबले का आसार है. इसमें शकलु मेहता की पत्नी कृपालता देवी, हंदु भगत की पत्नी देविका भगत व एतेश्वर उरांव की पत्नी लुइसा उरांव है. जनता के मुंह पर सिर्फ इन्हीं तीनों उम्मीदवारों का नाम है. लेकिन अन्य पांच प्रत्याशी भी रातोंरात अपने पक्ष में वोटरों को कर बाजी मार सकते हैं. इनमें अमृता भगत, इंदु देवी, नगमा फिरदौस व सुमित्रा देवी है. इस क्षेत्र में जातिय समीकरण को देंखे तो ईसाई, सरना व मुस्लिम वोटर अधिक हैं. सभी प्रत्याशी अपने हिसाब से जनता के बीच पहुंच कर वोट मांग रहे हैं. एकमुश्त वोट प्राप्त करने के लिए कुछ प्रत्याशी सेटिंग भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें