24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय का साधन बना ईख की खेती

आय का साधन बना ईख की खेती एलडीजीए-6 खेत में लगी ईख की फसल. किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने नकद आमदनी के उद्देश्य से भारी मात्रा में ईख की खेती की है. क्षेत्र में एक नंबर दोन में भी ईख की खेती लहलहा रही है. किसान इस बात से खुश हैं कि ईख […]

आय का साधन बना ईख की खेती एलडीजीए-6 खेत में लगी ईख की फसल. किस्को/लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने नकद आमदनी के उद्देश्य से भारी मात्रा में ईख की खेती की है. क्षेत्र में एक नंबर दोन में भी ईख की खेती लहलहा रही है. किसान इस बात से खुश हैं कि ईख की खेती करना फायदेमंद रहा. ईख को स्थानीय जतरा, बाजारों में भी किसान स्वयं ले जाकर बेचते हैं. जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है. ईख को बाहरी खरीददार भी आकर खरीदारी कर लेते हैं. जिसमें किसानों को मोटी रकम मिल जाती है. किसान बालकेश्वर उरांव ने बताया कि ईख की खेती से अच्छी कमाई होती है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ईख की खेती की जा रही है. किसानों की रुचि बढ़ी है. प्रकृति के मार से परेशान किसान ईख की खेती कर अपनी स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. अन्य फसलों की तरह ईख की खेती को हर साल लगाना नहीं पड़ता है. एक बार लगाने पर तीन वर्षो तक इसकी खेती मामूली मेहनत में हो जाती है. इसमें बीज डालने की समस्या नहीं रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें