24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए सभी की भागीदारी जरूरी

विकास के लिए सभी की भागीदारी जरूरी राज्य स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय विकास मेले का समापन, डीसी ने कहाफोटोफाइल:15एसआइएम:11-नियुक्ति पत्र देते डीसी व उपस्थित एसपी,12-कृषि रथ को विदा करते उपायुक्त,13-बकरा वितरण करते डीडीसीप्रतिनिधि, सिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विकास मेला के […]

विकास के लिए सभी की भागीदारी जरूरी राज्य स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय विकास मेले का समापन, डीसी ने कहाफोटोफाइल:15एसआइएम:11-नियुक्ति पत्र देते डीसी व उपस्थित एसपी,12-कृषि रथ को विदा करते उपायुक्त,13-बकरा वितरण करते डीडीसीप्रतिनिधि, सिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विकास मेला के अंतिम दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच लगभग पांच करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जिले का विकास ही इस विकास मेले का मुख्य उद्देश्य है. जिले के विकास में सभी भागीदारी हो यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विकास मेले के माध्यम से लाभुकों को जो लाभ मिल रहा है, उसका सदुपयोग करें और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने का काम करें. शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि नव नियुक्त शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करें. इस मौके पर उपायुक्त ने कृषि रथ को हरी झंडी दिखा कर विदा किया. मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा,डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, बीडीओ बंधन लौंग के अलावा अन्य पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे.चार करोड़ 96 लाख 47 हजार की परिसंपत्ति वितरित16वें झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित विकास मेले में चार करोड़ 96 लाख 47 हजार की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरीबी रेखा के नीचे के 13 असाध्य मरीजों को चिकित्सा सहायता राशि प्रदान की गयी. आइटीडीए विभाग द्वारा 865 लाभुकों के बीच वनाधिकार पट्टा वितरण किया गया. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा उग्रवादी हिंसा में मृत तीन व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान राशि का वितरण किया गया. जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 37 विवाहित जोड़ों के बीच मुख्यमंत्री कन्या दान योजना की राशि वितरित की गयी. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग द्वारा 127 लाभुकों के बीच चक्रीय निधि राशि का वितरण किया गया. सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत धोती- साड़ी का वितरण किया गया. वर्ग एक से पांच तथा छह से आठ वर्ग के लिए चयनित 10 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. सिमडेगा तथा पाकरटांड़ के 15 लाभुकों को पशुपालन विभाग द्वारा बकरा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें