घाघरा : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग व सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी समीर कच्छप ने बताया कि घाघरा प्रखंड में चौथे चरण में मतदान होने का समय निर्धारित है. जिसके लिए 12 से लेकर 20 नवंबर तक नामांकन व 21 से लेकर 30 तक स्क्रूटनी होगा. 24 से लेकर 26 नवंबर तक नाम वापसी, 27 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा. 12 दिसंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित की गयी.
इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाघरा प्रखंड कार्यालय में मुखिया व वार्ड के सदस्यों का नामांकन किया जायेगा. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. अंचल अधिकारी ने नामांकन के दौरान संभावित सभी प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रख कर अपनी गतिविधि करने का अपील किये हैं.