घाघरा : कृषि तकनीक केंद्र घाघरा में किसान मित्रों की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता बीटीएम आइपी पांडेय ने की. बैठक में सभी किसान मित्रों को ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को दलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. जिससे किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई दलहन कृषि करने से उपलब्ध हो सके.
साथ ही किसान मित्रों को प्रखंड के देवाकी, शिवराजपुर, चुंदरी, कुहीपाठ, नवडीहा, आदर, बदरी, अरंगी, रूकी, डुको व सेहल में डेमोस्ट्रेशन के तहत रवि के दलहनी फसलों की खेती के लिए किसानों को जागरूक कर जानकारी देने की बातें कही. इस दौरान किसान मित्रों को चना, सरसो, मसूर, मटर की खेती के लिए प्रखंड क्षेत्र में व्यापक तौर पर कृषि अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर मनोज सिंह, अरुण जायसवाल, आदित्य भगत, सुरेश उरांव, बसंत भगत, जोसिंदर गोप, राजकिशोर गोप, प्रदीप गोप आदि मौजूद थे