जी….डुमरी प्रखंड की करनी पंचायत26 गुम 7 में पांच साल में मात्र तीन फीट दीवार खड़ा हुआ है26 गुम 8 में सुरेंद्र उरांव, मुखिया26 गुम 9 में डेविड विनोद एक्का26 गुम 10 में लालसाय भगत26 गुम 11 में कलेमेंट बेकहेडलाइन…पांच साल में मात्र तीन फीट दीवार खड़ी हुई प्रतिनिधि, डुमरी(गुमला).झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य से सटे डुमरी प्रखंड की करनी पंचायत को विकास के रहनुमाओं का इंतजार है. इस पंचायत में न पीने को स्वच्छ पानी की सुविधा है. न चलने के लिए सड़क है. कई ऐसे गांव हैं, जहां पगडंडी से होकर सफर करते हैं. पंचायत चुनाव के पांच वर्ष पूरा हो गया. लेकिन यहां विकास शून्य है. पंचायत भवन बन रहा है. पर पांच साल में मात्र तीन फीट दीवार खड़ी हुई है. पंचायत के खूटाकोना, बीरगांव, पकरीटोली, उखरागढ़ा, गोच्छंदा व असुरटोली गांव में सरकारी योजना के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. बिजली तक नहीं पहुंची है. लोग पानी के लिए कोसों दूरी तय करते हैं. चुंआ व नदी का पानी पीते हैं. मुखिया जी से भेट करना बड़ी मुश्किल है. लोग जरूरत के समय खोजते रहते हैं. लेकिन उनका दर्शन नहीं होता.ग्रामीणों ने कहा, किसी प्रकार जी रहे हैं ग्रामीण लालसाय भगत, डेविड विनोद एक्का व क्लेमेंट बेक ने गांव की समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि हम किसी प्रकार जी रहे हैं. न सरकार का ध्यान है और न प्रशासन का. जिसे पांच साल पहले हमने अपना प्रतिनिधि बनाया. वे भी हमारे गांवों के विकास में ध्यान नहीं दिये. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ नेता वोट लेने आते हैं. सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. गरीबी में जी रहे हैं. गांव में रोजगार नहीं है. अधिकार के अभाव में काम नहीं कर सके : मुखिया मुखिया सुरेंद्र उरांव ने कहा कि फंड व अधिकार के अभाव में काम नहीं कर सके. मैंने अपने स्तर से काम करने का प्रयास किया हूं. पंचायत भवन के लिए नया स्टीमिट बनाया गया है, जो प्रोसेस में है.बिजली, पानी बड़े मुद्देगांव की सड़क बने. पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले. गांवों में बिजली पहुंचे. स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले. गरीबों को वृद्धावस्था पेंशन मिले. सिंचाई की सुविधा हो. गांव में रोजगार के अवसर खुले. यही सब मुद्दे हैं.फैक्ट फाइल :प्रखंड : डुमरीपंचायत : करनीआबादी : 4925वार्ड संख्या : 10 आरक्षित : एसटीआरक्षण : महिला
BREAKING NEWS
जी….डुमरी प्रखंड की करनी पंचायत
जी….डुमरी प्रखंड की करनी पंचायत26 गुम 7 में पांच साल में मात्र तीन फीट दीवार खड़ा हुआ है26 गुम 8 में सुरेंद्र उरांव, मुखिया26 गुम 9 में डेविड विनोद एक्का26 गुम 10 में लालसाय भगत26 गुम 11 में कलेमेंट बेकहेडलाइन…पांच साल में मात्र तीन फीट दीवार खड़ी हुई प्रतिनिधि, डुमरी(गुमला).झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य से सटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement