लीड-फ्लैग- चट्टी में दो दिवसीय जतरा शुरू, नीरू भगत ने कहा हेडिंग- जतरा में दिखती है झारखंड की संस्कृति एलडीजीए- 4 जतरा का उदघाटन करती नीरू शांति भगत. एलडीजीए-5 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-8 जतरा में उमड़ी भीड़. लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के चट्टी में दो दिवसीय ऐतिहासिक जतरा रविवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि नीरू शांति भगत ने किया. मौके पर श्रीमती भगत ने कहा कि जतरा के आयोजन से आपसी सौहार्द्र बढ़ता है. आज भी जतरा के माध्यम से लोग नये रिश्ते जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की सभ्यता व संस्कृति की झलक भी जतरा में दिखती है. ऐतिहासिक जतरा को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा चुस्त व्यवस्था की गयी थी. दो दिवसीय ऐतिहासिक जतरा में आसपास के गांवों समेत दूसरे जिले के लोग भी यहां खरीदारी करने आते हैं. जतरा में पारंपरिक हथियार, पारंपरिक वाद्य यंत्र सहित अन्य सामानों की बिक्री होती है. चट्टी जतरा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विख्यात है. यहां स्थानीय कलाकारों द्वारा रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. झूला से लेकर बच्चों के मनोरंजन का साधन उपलब्ध रहता है. ग्रामीण इलाकों के लोग अपने कृषि संबंधी औजार के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं. चट्टी जतरा ईख की बिक्री के लिए मशहूर है. मौके पर कवलजीत सिंह, अंगद गुप्ता, कुलदीप तिवारी, विश्वनाथ उरांव, अनिता साहू, दिलीप साहू, देवेंद्र साहू, ददन चौधरी, विकास गिरी, जतरु उरांव, वीरेंद्र उरांव, जिरमा देवी सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. नागपुरी कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र: चट्टी जतरा में नागपुरी कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना है. बाहर से आये कलाकारों द्वारा 24 घंटों तक एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं. 24 घंटे तक चलने वाले इस मेला की रौनक देखते ही बन रही है.
BREAKING NEWS
लीड-फ्लैग- चट्टी में दो दिवसीय जतरा शुरू, नीरू भगत ने कहा
लीड-फ्लैग- चट्टी में दो दिवसीय जतरा शुरू, नीरू भगत ने कहा हेडिंग- जतरा में दिखती है झारखंड की संस्कृति एलडीजीए- 4 जतरा का उदघाटन करती नीरू शांति भगत. एलडीजीए-5 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-8 जतरा में उमड़ी भीड़. लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के चट्टी में दो दिवसीय ऐतिहासिक जतरा रविवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement