पांडू से चला पैदल जत्था का स्वागतफोटो (2) कुड़ू से प्रस्थान करते पैदल जत्था के सदस्य.कुड़ू (लोहरदगा). युवा मंच पांडू (पलामू) से दो अक्तूबर को चले पैदल यात्रियों का जत्था मंगलवार देर शाम कुड़ू पहुंचा. कुड़ू के दीन दयाल भवन में कुड़ूवासियों ने सभी का स्वागत किया. युवा मंच पांड़ू के अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आठ दिवसीय पैदल मार्च में विभिन्न मांगों को लेकर पांडू प्रखंड मुख्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. नौ अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलना है. लगभग 200 किमी पैदल आठ दिनों में सफर तय करना है. मांग पत्र में पांडू प्रखंड समेत पूरे पलामू जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने, राहत कार्य तत्काल प्रारंभ करने, बघमारा में बांकी नदी को बांध कर पांडू एवं ऊंटारी रोड प्रखंड तक सिंचाई की व्यवस्था करने, प्रखंड मुख्यालय में 100 शय्या वाले बेड का रेफरल अस्पताल बनाने, पलामू के खैरा पहाड़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, कल्याण उच्च विद्यालय टेन प्लस टू में शिक्षकों की नियुक्ति एवं खेल स्टेडियम समेत अन्य मांग शामिल हैं. नौ अक्तूबर को युवा मंच पांडू का जत्था रांची पहुंचेगा एवं मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेगा. इस जत्था के अध्यक्ष अनिकल कुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव रमेश कुमार, सचिव राजेश चंद्रवंशी, अजय सिंह, सुनील चंद्रवंशी, अभिमन्यु चंद्रवंशी, अनुप मेहता, संदीप मेहता, राजेश चंद्रवंशी आदि शामिल हैं. पांडू प्रखंड के द्वारा निगरानी किया जा रहा है. कुड़ू में सभी का खाना-सोने की व्यवस्था की गयी.
BREAKING NEWS
पांडू से चला पैदल जत्था का स्वागत
पांडू से चला पैदल जत्था का स्वागतफोटो (2) कुड़ू से प्रस्थान करते पैदल जत्था के सदस्य.कुड़ू (लोहरदगा). युवा मंच पांडू (पलामू) से दो अक्तूबर को चले पैदल यात्रियों का जत्था मंगलवार देर शाम कुड़ू पहुंचा. कुड़ू के दीन दयाल भवन में कुड़ूवासियों ने सभी का स्वागत किया. युवा मंच पांड़ू के अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्रवंशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement