24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्छता का पूरा ध्यान रखें : डीसी

गुमला : स्वच्छ अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों का डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा व डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने गुरुवार को गुमला मुख्यालय के राजकीयकृत मध्य विद्यालय आंबेडकर नगर व राजकीय मध्य विद्यालय (मुख्यालय) का अवलोकन कर निरीक्षण किया. अधिकारी सबसे पहले प्रात: 9.15 बजे राजकीयकृत मध्य विद्यालय आंबेडकर […]

गुमला : स्वच्छ अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों का डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा व डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने गुरुवार को गुमला मुख्यालय के राजकीयकृत मध्य विद्यालय आंबेडकर नगर व राजकीय मध्य विद्यालय (मुख्यालय) का अवलोकन कर निरीक्षण किया. अधिकारी सबसे पहले प्रात: 9.15 बजे राजकीयकृत मध्य विद्यालय आंबेडकर नगर पहुंचे. जहां डीसी ने विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति बनाने और अभियान में सराहनीय भूमिका निभानेवाले 64 बच्चों को ग्रीन रिबन लगा कर सम्मानित किया.
इस दौरान अधिकारी विद्यालय में बच्चों के अनुशासन और वाकपटुता से काफी प्रभावित हुए. विद्यालय चहूंओर से पास पड़ोस के मकानों से घिरे होने और जहां-तहां क्षतिग्रस्त फर्स व छत की स्थिति को देख कर नाराजगी प्रकट की. कहा कि शिक्षक काम कर रहे हैं, वहीं बच्चे भी बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. डीसी ने क्षतिग्रस्त फर्श व छत की मरम्मत कराने का निर्देश प्रभारी प्रधानाचार्या नीरू कुमारी को दिया.
डीसी ने बच्चों को सफाई और शिक्षा ग्रहण करने के कई टिप्स दिये. कहा कि विद्यालय के बच्चे एक्टिव हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी अपने विद्यालय, घर व मुहल्ला को प्राय: साफ-सुथरा रखें. मौके पर शिक्षक मोहम्मद जलील, जयंती बेक, नीरू कुमारी, बृजिट कांति मिंज, प्रदीप राम, गणेश जायसवाल, श्यामा गुप्ता, तब्बसुम आरा, सोनम कुमारी आदि उपस्थित थे.
शिक्षकों को फटकार
राजकीयकृत मध्य विद्यालय आंबेडकर नगर के बाद अधिकारियों की टीम राजकीय मध्य विद्यालय (मुख्यालय) पहुंचा. जहां अधिकारियों ने सफाई देखी. लेकिन विभिन्न कक्षाओं में भ्रमण के दौरान बच्चों से पूछे गये सवाल का सही जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट की. कई शिक्षकों को फटकार लगायी.
उन्होंने विद्यालय प्रधान मणि साहू से विद्यालय की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. श्री साहू ने बताया कि विद्यालय में कुल 24 शिक्षक हैं. जिसमें तीन पारा शिक्षक हैं. डीसी ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक का एक भी पद रिक्त नहीं है.
इसके बावजूद बच्चे एक भी सवाल का सही से जवाब नहीं दे पायें. अन्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी है, लेकिन वहां ऐसी स्थिति नहीं है. इस दौरान डीसी को यह भी पता चला कि 24 शिक्षकों में कई शिक्षक ऐसे हैं, जो लगभग 20 वर्षों से हैं.
इसपर डीसी ने मौके पर मौजूद डीएसइ को निर्देश देते हुए शिक्षकों का जरूरत के विद्यालयों में स्थानांतरण करें और प्रत्येक सप्ताह में दो बार विद्यालय का निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करने की बात कही. वहीं विद्यालय प्रधान को विद्यालय के अंधेरेवाले कक्षों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने और टूटे हुए दरवाजों को दुरूस्त कराने कानिर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें