गुमला. मारपीट में घायल गुमला सदर थाना के कुम्हरिया हड़ुवाटोली निवासी चरवा उरांव की सोमवार को मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार चरवा उरांव की पड़ोसी संदीप उरांव व उसकी मां सावनी उरांव से विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों मां-बेटे ने चरवा को मारपीट कर अधमरा कर दिया था.
बाद में दोनों हमलावरों ने इलाज के लिए चरवा के परिजनों को पैसा दिया था. इस कारण मामला शांत हो गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद जब परिजन चरवा को घर ले गये तो उसकी मौत हो गयी. मृतक के चचेरा भाई बंधा उरांव ने बताया कि छह माह पहले संदीप उरांव ने एक बड़ा पत्थर घर के सामने रख दिया था. जिससे बारिश का पानी जमा हो गया था. चरवा ने पत्थर को हटाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में बकझक हुई और चरवा के साथ मारपीट की गयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी.